संपूर्ण समाधान दिवस में छाया रहा भूमि विवाद का मामला
Balia News - बैरिया तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 75 मामले आए, जिनमें से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। फरियादियों ने कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की।...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान आए 75 मामले आए, जिसमें सात का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष मामले संबंधित विभागों को भेज दिया गया। फरियादियों ने समाधान दिवस पर दिये गये मामलों पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत डीएम से किया। समाधान दिवस पर डीएम समेत अन्य अधिकारी और फरियादी गर्मी से परेशान थे। बिजली नहीं होने पर जेनरेटर चल रहा था, लेकिन सभागार में केवल तीन पंखे ठीक थे, बाकी बंद थे। ऐसे में अधिकारी और फरियादी पसीने से तरबतर दिखे।
डीएम से मुरारपट्टी निवासी संजय पाठक ने विरोधियों द्वारा सीमांकन की कार्रवाई में पत्थर गाढ़े जाने के बाद उन पत्थरों को उखाड़ ले जाने की शिकायत किया तथा बताया कि वह पिछले एक साल से समाधान दिवस का चक्कर लगा रहे हैं, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिवपुर कपूर दियर के निवासी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने मौरूसी जमीन पर दबंगों द्वारा अबैध कब्जा की शिकायत किया। मुरारपट्टी गांव के शेषमणि पाठक ने शिकायत किया कि उनकी मौरूसी जमीन पर पासी जाति के लोगों ने समूह बनाकर रातो-रात झोपड़ी आदि लगा दिया। लगातार छह महीने से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं, कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उधर, बैरिया बाजार के विकास गुप्ता, कुशल वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता सहित एक दर्जन दुकानदारों ने शिकायत किया कि बैरिया रानीगंज व आसपास के बाजारों में नकली मावे व हानिकारक केमिकल मिलाकर मिठाइयां बनाई व बेची जा रही है, मिठाइयों की जांच कराकर दोषी दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग उठाई। सोनबरसा पंचायत के मठ योगेंद्र गिरी निवासी वीरेंद्र सिंह ने पंचायत द्वारा खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप का रिबोर नहीं कराने, क्षतिग्रस्त हुए रास्ते की मरम्मत नहीं करने तथा कुंए तक पहुंचने वाले रास्ते को नहीं बनवाने का आरोप प्रधान पर लगाते हुए कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। बीबी टोला निवासी वीरेंद्र वर्मा ने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले में तहसील कर्मियों पर मामले को लटकाने का आरोप लगाया है। प्रसाद छपरा निवासी शंकर गोड ने चक रोड पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार सिंह निवासी धतूरी टोला ने जिलाधिकारी को शिकायत कर दबंगों द्वारा खडंजा सडक पर पिलर गाढ़कर अवरोध करने की शिकायत की है। वहीं चोरी की बाइक और मोबाइल चोरी में पुलिस द्वारा बरामदगी में शिथिलता की शिकायत की गई। डीएम ने फरियादों को सुना और मातहतो से सभी मामलों को तत्परता से हल करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, तहसीलदार बैरिया मनोज कुमार राय, सीओ मु. फहीम कुरैशी, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति आदि थे। बिल्थरारोड हिसं के अनुसार तहसील सभागार में एडीएम राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 29 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को संदर्भित कर दिया। इनमें राजस्व, विकास, पुलिस, अस्पताल आदि विभागों से संबंधित मामले शामिल हैं। इस मौके पर तहसीलदार अंकुर यादव व तहसील स्तरीय अधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।