Hindi Newsबिहार न्यूज़patna guwahati spicejet flight engine out of order at patna airport passengers angry over it

पटना से गुवाहाटी जा रही विमान के इंजन में आई खराबी, दिल्ली से बुलाने पड़े इंजीनियर; यात्रियों का हंगामा

  • इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर करीब साढ़े पांच घंटे यात्री फंसे रहे और उन्हें दूसरे विमान से पौने सात बजे रवाना हुए। इधर, दिल्ली से पटना जाने वाले 160 यात्रियों को दो घंटे देर से एसजी 3453 विमान को एसजी 8714 बनाकर भेजा गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 11 Feb 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
पटना से गुवाहाटी जा रही विमान के इंजन में आई खराबी, दिल्ली से बुलाने पड़े इंजीनियर; यात्रियों का हंगामा

स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 3453 पटना-गुवाहाटी के इंजन में उड़ान से पहले खराबी आ गई। विमान को दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरना था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से पटना एयरपोर्ट पर देर तक खड़ी रही। बाद में दिल्ली से आए इंजीनियर ने विमान को ठीक किया। इस बीच गुवाहाटी के 76 यात्रियों को दिल्ली से आए विमान से भेजा गया। इससे पहले जिस विमान का इंजन खराब था उससे सभी यात्रियों को बोर्डिंग हो जाने के कारण विमान से उतारा गया।

यात्री दूसरा विमान मंगाने के लिए हंगामा कर रहे थे। किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर करीब साढ़े पांच घंटे यात्री फंसे रहे और उन्हें दूसरे विमान से पौने सात बजे रवाना हुए। इधर, दिल्ली से पटना जाने वाले 160 यात्रियों को दो घंटे देर से एसजी 3453 विमान को एसजी 8714 बनाकर भेजा गया।

ये भी पढ़ें:पटरी पर बैठे, ट्रेन का शीशा फोड़ डाला, महाकुंभ जा रहे यात्रियों का बवाल
ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दो पक्षों की गोलीबारी में एक मर्डर

पक्षी से टकराया था स्पाइसजेट का विमान

आपको याद दिला दें कि अभी हाल ही में असम के गुवाहाटी से पटना आ रहे स्पाइसजेट के एक विमान से पक्षी के टकराने की भी घटना हुई थी। पक्षी के टकराने के बाद हवा में ही विमान का विंड शील्ड टूट गया थआ। इसके बाद इस विमान को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा था। विमान के सुरक्षित उतरने के बाद उसमें सवार 82 यात्रियों ने राहत की सांस ली थी। इस घटना के बाद पटना से गुवाहाटी की उड़ान रद्द कर दी गई थी। इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था।

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद को स्कूल, अस्पताल समेत कई सौगातें, CM नीतीश की प्रगति यात्रा
ये भी पढ़ें:500 बेड और मुफ्त जांच, PMCH होगा बिहार का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर; क्या है प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें