तलवारबाजी में रवि का शानदार प्रदर्शन
रवि कुमार यादव ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में कांस्य पदक जीता। उन्होंने तलवारबाजी के ईपी एकल स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। रवि ने प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार के अमूल परासर को हराया और...
मोतिहारी,नप्रि। कहते हैं अगर आपमें प्रतिभा व कठिन परश्रिम का जज्बा हो तो सफलता आपके कदम चुमती है। इसे सही साबित किया है जिले के रवि कुमार यादव ने। उन्होंने तलवारबाजी खेल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अब तक कई बड़े प्रतियोगितायों में पदक झटकने वाले रवि ने हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेल विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में राजगीर खेल परिसर, राजगीर, नालन्दा में 11 मई से 15 मई तक आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2025 के तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है| खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में तलवारबाजी खेल में बिहार राज्य को केवल एक मेडल प्राप्त हुआ है।
पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पु कुमार ने बताया कि खिलाड़ी रवि को तलवारबाजी के ईपी एकल स्पर्धा में बिहार राज्य का प्रतिनिधत्वि करने का गौरव प्राप्त हुआ। जहां उसने कांस्य पदक हासिल किया। रवि ने प्रतियोगिता में शुरू से अच्छा खेल दिखाया। तलवारबाजी के ईपी इंडिविजुअल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में रवि ने बिहार के अमूल परासर को 15-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना के एस संजय को 15-10 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में 10-15 से महाराष्ट्र के साई प्रसाद से हारकर रवि कुमार यादव को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। रवि कुमार यादव ने वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक हासिल किया था। जम्मू कश्मीर में आयोजित 68वीं वद्यिालय खेल अंडर-17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में तलवारबाजी के ईपी एकल स्पर्धा में रवि कुमार यादव ने रजत पदक हासिल किया। वहीं भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था। उसने कुछ दिनों पूर्व भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टट्यिूट, पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित प्रशक्षिण शिविर में भाग लिया था। वह भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशक्षिण केन्द्र एनसीओई , गुवाहाटी में गैर आवासीय स्कीम के तहत प्रशक्षिण प्राप्त कर रहा है। वह पन्नापुर भेड़ियाही, हरसद्धिि निवासी सज्जन कुमार यादव का पुत्र है। रवि अभी जिला स्कूल, मोतिहारी के बारहवीं कक्षा का छात्र है। उसके पिता राजकीय मध्य वद्यिालय जोगिया, हरसद्धिि में शक्षिक हैं। खिलाड़ी के इस सफलता पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण संकरण, उपाधीक्षक, शारीरिक शक्षिा, पूर्वी चम्पारण, जिला तलवारबाजी संघ के प्रधान संरक्षक रंजीत श्रीवास्तव, संरक्षक महंत रविशंकर गिरी , विजय कुमार सिंह, शुभम कुमार, अध्यक्ष जीवेश सिंह, उपाध्यक्ष मृत्युजंय कुमार, अखिलेश कुमार, सचिव अप्पू कुमार, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, सदस्य कुमार सत्यम आदि ने खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया एवं राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।