लटियारे शहीद का सालाना उर्स सम्पन्न, दिखी एकजुटता
Ayodhya News - सीवन गांव में लटियारे शाहीद बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। सभी धर्मों के लोगों ने एकजुट होकर मजार पर चादर चढ़ाई और अमन चैन की दुआ मांगी। मौलाना मुफ्ती कमालुद्दीन ने तकरीरी कार्यक्रम किया,...

मवई, संवाददाता। गंगा- जमुनी तहजीब को अपने आंचल में समेटे सीवन गांव में स्थित लटियारे शाहीद बाबा का सालाना उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगो ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और मजार पर प्रसाद व चादर चढ़ाकर अमन चैन की दुआ मांगी। एक दिवसीय उर्स की रात्रि शुक्रवार को मौलाना मुफ्ती कमालुद्दीन ने तकरीरी कार्यक्रम किया। उन्होंने कहा कि 71 लाशों से ज्यादा गुरबत दुनिया में कभी नहीं आ सकती है। शायर शोहराब कादरी ने अपनी नात से सबको दिवाना बना दिया। अजीम अहमद ने बताया कि उर्स में गांव के सभी धर्म के लोग एकजुट होकर सफल बनाने के बनाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद अली, नेता रिजवान रसूल कारी, अदनान, मुकीम अहमद, रुकनुद्दीन, मास्टर सरफराज, मास्टर उजेर, सुलतान कादरी, असगर व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।