JEE Advanced Exam 2023 Strict Guidelines for Candidates in Muzaffarpur बारकोड स्कैन कर कंप्यूटर पर होगी सीट आवंटित, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsJEE Advanced Exam 2023 Strict Guidelines for Candidates in Muzaffarpur

बारकोड स्कैन कर कंप्यूटर पर होगी सीट आवंटित

मुजफ्फरपुर में जेईई एडवांस परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। प्रवेश पत्र पर बारकोड स्कैन कर सीट आवंटित होगी। परीक्षार्थियों को खास कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। परीक्षा ऑनलाइन होगी और सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
बारकोड स्कैन कर कंप्यूटर पर होगी सीट आवंटित

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रवेश पत्र में दिए गए बारकोड को स्कैन कर कंप्यूटर पर परीक्षार्थियों की सीट आवंटित होगी। रविवार को आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर कई स्तर पर सख्ती बरती गई है। प्रवेश के समय कपड़े से लेकर सीट आवंटन में भी सख्ती रहेगी। परीक्षा में नोज पिन से लेकर बड़े बटन वाले कपड़े पहनने पर भी रोक लगाई गई है। यह परीक्षा आईआईटी कानपुर ले रहा है। जिले में तीन केन्द्र बनाए गए हैं। कांटी आईऑन डिजिटल, कच्ची पक्की, खबड़ा मंदिर के पास एक्जाम आइडिया केन्द्र पर परीक्षा होगी। लगभग 1500 अभ्यर्थी दोनों पाली में शामिल होंगे।

परीक्षा ऑनलाइन होगी। जेईई एडवांस परीक्षा में दोनों पेपर में उपस्थित परीक्षार्थी ही मान्य होंगे। अगर कोई परीक्षार्थी एक पेपर में शामिल होता है और दूसरे में नहीं तो उनकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा खत्म होने से पहले वे बाहर नहीं निकल पाएंगे। केन्द्रों पर 9 बजे से आयोजित पहली पाली की परीक्षा के लिए सात बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचने का निर्देश है। परीक्षा केंद्र में जाने से पहले परीक्षार्थियों को अपनी अंगूठी, ब्रेसलेट, कान की बाली, नाक की कील, ताबीज जैसी चीजें उतारकर बाहर ही रखनी होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र लेकर आना होगा परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक मूल पहचान पत्र लेकर जाना होगा। आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या पैन कार्ड में से कोई भी एक मान्य आईडी प्रूफ चलेगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले छात्रों को कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा, जिसपर उनका नाम, फोटो और रोल नंबर दिखेगा। छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉगिन करेंगे। बच्चे पारदर्शी पानी की बोतल लेकर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।