Hindi Newsऑटो न्यूज़Vinfast will launch two new cars in India by the festive season

विनफास्ट VF6 और VF7 की लॉन्चिंग का हो गया खुलासा, भारत में इस शानदार मौके पर लाएगी कंपनी

  • वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट (VinFast) की भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के साथ भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV के साथ डेब्यू किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
विनफास्ट VF6 और VF7 की लॉन्चिंग का हो गया खुलासा, भारत में इस शानदार मौके पर लाएगी कंपनी

वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट (VinFast) की भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के साथ भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV के साथ डेब्यू किया है। अब कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs के लॉन्च की टाइनलाइन का खुलास कर दिया है। विनफास्ट ऑटो इंडिया के डिप्टी CEO अश्विन पाटिल ने बताया कि VF7 और VF6 को इस साल फेस्टिव सीजन का आसपास लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि अगस्त में गणेश चतुर्थी के साथ फेस्टिव मंथ की शुरुआत हो जाएगी

उन्होंने कहा कि इन मॉडलों में भारतीय बाजार की कंडीशन के हिसाब से मामूली चेंजेस किए जाएंगे। इसके लिए कंपनी बाजार की स्टडी कर रही है। दोनों नई कारों को CKD रूट के जरिए देश में लाया जाएगा और तमिलनाडु के थूथुकुडी में विनफास्ट की सुविधा में असेंबल किया जाएगा। इस प्लांट की शुरुआती प्रोडक्शन कैपेसिटी सालाना 50,000 यूनिट की होगी। इसे डिमांड के आधार पर बढ़ाकर 1.5 लाख यूनिट किया जा सकता है। भारतीय बाजार में ये कंपनी मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और एमजी जैसे प्लेयर को कड़ी चुनौती पेश करेगी।

ये भी पढ़ें:पुरानी रोल्स रॉयस फैंटम सबसे महंगी कार बनी, ग्राहकों को कर रही अट्रैक्ट

VF6 और VF7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ये दोनों ऑल-इलेक्ट्रिक 5-सीटर SUV है। ग्लोबल मार्केट में 75.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल-चार्ज पर 450Km की रेंज देती है। वैरिएंट के आधार पर VF7 या तो सिंगल या डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आती है। जहां पहला फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ 201 bhp और 310 Nm का टॉर्क बनाता है।

डुअल मोटर सेटअप ऑल-व्हील ड्राइव वैरिएंट के साथ आता है। यह 348 bhp और 500 Nm का टॉर्क बनाता है। दोनों वैरिएंट में बैटरी पैक एक जैसा ही है। सिंगल मोटर सिंगल-चार्ज पर 450Km रेंज और डुअल मोटर 431Km तक रेंज देती है। कार में 15-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है। यह लेवल-2 ADAS सूट के साथ आती है। कार में 16-इंच और 17-इंच व्हील दिए हैं।

ये भी पढ़ें:हाइड्रोजन और बिजली से चलने वाली टू-सीटर कार, सिंगल चार्ज पर 400Km की रेंज

दोनों वैरिएंट DC फास्ट चार्जर से 35 मिनट में 10 से 70% तक चार्ज हो सकते हैं। फीचर्स के मामले में VF7 में हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ एडजस्टेबल सीटें मिलती हैं। इसमें ऑप्शनल लाउंज सीटें हैं, जिन्हें फिट किया जा सकता है और ये वेंटिलेशन और हीटिंग के साथ एडजस्टेबल भी हैं। कार में 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। इसमें कई तरह के सेफ्टी फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें