Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ciaz CSD Price February 2025

अप्रैल में बंद हो जाएगी ये कार, अभी यहां हो गई टैक्स फ्री! बेस मॉडल पर ही 1.15 लाख रुपए की बचत

  • मारुति अपने पोर्टफोलियो में शामिल लग्जरी सेडान सियाज को अप्रैल में बंद करने वाली है। पिछले कुछ सालों से इसकी सेल्स काफी डाउन है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने ऑफिशियली इसका अनाउंसमेंट नहीं किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में बंद हो जाएगी ये कार, अभी यहां हो गई टैक्स फ्री! बेस मॉडल पर ही 1.15 लाख रुपए की बचत

मारुति अपने पोर्टफोलियो में शामिल लग्जरी सेडान सियाज को अप्रैल में बंद करने वाली है। पिछले कुछ सालों से इसकी सेल्स काफी डाउन है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने ऑफिशियली इसका अनाउंसमेंट नहीं किया है। ऐसे में माना ये जा रहा है कि कंपनी अप्रैल से पहले इसका बचा हुआ स्टॉक खाली करेगी। इस कार को CSD कैंटीन से खरीदने पर टैक्स की बचत हो जाती है। दरअसल, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। जिसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों का टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है। Cars24 के मुताबिक, सियाज डेल्टा ट्रिम की कीमत 8.85 लाख रुपए है। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख है। यानी बेस वैरिएंट पर ही 1.15 लाख रुपए का टैक्स बच जाएगा।

बता दें कि CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित है। भारतीय आबादी के एक चुनिंदा हिस्से को भोजन, चिकित्सा वस्तुओं, घरेलू आवश्यकताओं और यहां तक ​​कि कारों को अफॉर्डेबल कीमतों के साथ बेचते हैं। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Ciaz

Maruti Suzuki Ciaz

₹ 9.4 - 12.45 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda Amaze

Honda Amaze

₹ 8 - 10.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Tigor EV

Tata Tigor EV

₹ 12.49 - 13.75 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
मारुति सियाज की CSD कीमतें फरवरी 2025
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
सियाज डेल्टा8.85 लाख रुपए
सियाज जेटा9.2 लाख रुपए
सियाज अल्फा9.99 लाख रुपए
सियाज डेल्टा ऑटोमैटिक9.99 लाख रुपए
सियाज जेटा ऑटोमैटिक10.35 लाख रुपए
सियाज अल्फा ऑटोमैटिक11.2 लाख रुपए

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें:मारुति के इन 10 मॉडल से रूठ गए ग्राहक, फिर समेटना पड़ा अपना बोरिया-बिस्तर!

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें:पंच, फ्रोंक्स, एक्सटर को टक्कर देने आ रहा इस SUV का CNG मॉडल, देखें डिटेल

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें