Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero electric dirt bike incoming

हीरो ला रही इलेक्ट्रिक डर्ट मोटरसाइकिल, डिजाइन पेटेंट से हो गया खुलासा; जानिए क्या खास मिलेगा?

  • हीरो मोटोकॉर्प ने डर्ट बाइक के लिए एक नए डिजाइन का पेटेंट कराया है। हालांकि, करीब से देखने पर यह एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक नजर आ रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
हीरो ला रही इलेक्ट्रिक डर्ट मोटरसाइकिल, डिजाइन पेटेंट से हो गया खुलासा; जानिए क्या खास मिलेगा?

हीरो मोटोकॉर्प ने डर्ट बाइक के लिए एक नए डिजाइन का पेटेंट कराया है। हालांकि, करीब से देखने पर यह एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक नजर आ रही है। यह आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि हीरो के पास पहले से ही कैलिफोर्निया स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता जीरो मोटरसाइकिल्स में इक्विटी है। भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की गहरी पैठ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में जीरो की एक्सपर्टाइज से होगी।

अब नए लीक हुए पेटेंट से संभावित इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक के तैयार डिजाइन का पता चलता है। बॉडीवर्क में एक पतली बिल्ड के साथ एक नैरो सीट, एक लंबा स्टांस, एक ऊंचा फ्रंट फेंडर, एक पारंपरिक स्विंगआर्म, न्यूनतम साइड पैनल, एक ट्यूबलर हैंडलबार और प्लास्टिक लीवर गार्ड शामिल हैं। कुछ एलिमेंट की अनुपस्थिति के कारण यह प्रोडक्शन में आने पर सड़क पर चलने वाला प्रोडक्ट नहीं होगा।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:इस एक शर्त को किया पूरा, तो कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर देगी ₹40000 का कैशबैक

देखने पर पता चलता है कि इस मोटरसाइकिल में इसके बैटरी प्लेसमेंट को आगे की तरफ और एक संभावित मिड-माउंटेड मोटर के साथ जो एक चेन ड्राइव प्राप्त करती है। बाकी हार्डवेयर में लिंक्ड मोनोशॉक के साथ लॉन्ग ट्रैवल फ्रंट फोर्क्स और नॉबी टायर के साथ स्पोक व्हील्स पर लगे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:एक साथ कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाएगी ये कंपनी, OLA की बढ़ाएगी मुश्किलें!

यह डिजाइन पेटेंट अभी-अभी मिला है और हीरो की इस पर योजनाओं के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, भारत में इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक सेगमेंट के फलने-फूलने में अभी कुछ समय लग सकता है। फिर भी हीरो आने वाले दिनों में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की तैयारी में है। इसमें स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों शामिल होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें