CCL Hazaribagh GM Faces Demands from Displaced Residents of Kedla केदला विस्थापित रैयत प्रभावित संघ ने जीएम को सौपा मांग पत्र, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCCL Hazaribagh GM Faces Demands from Displaced Residents of Kedla

केदला विस्थापित रैयत प्रभावित संघ ने जीएम को सौपा मांग पत्र

सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार को केदला विस्थापित रैयत प्रभावित संघ ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने खदानों के कारण होने वाली दरारें, धूल और बीमारियों का उल्लेख किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 28 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
केदला विस्थापित रैयत प्रभावित संघ ने जीएम को सौपा मांग पत्र

केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार को केदला विस्थापित रैयत प्रभावित संघ ने सोमवार को मांग पत्र सौपा। मौके पर ग्रामीणों ने जीएम से कहा कि हम सभी ग्रामीण रैयत विस्थापित प्रभावित कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हमारे गांव के पास केओसीपी माइंस चलाया जा रहा है। वहां होने वाले ब्लास्टिंग से घरों में दरारें आनी शुरु हो गई है। वहीं जिस तरह खदानों से धूल उड़ रहा हैं उससे लोगों को कई बीमारियों का सामना के साथ ही फसलों का नुकसान भी सहना पड़ रहा है। हम ग्रामीणों की मांगो पर प्रबंधन सकारात्मक पहल करे।

- ग्रामीणों की क्या है मांग

जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा दिया जाए, केदला परियोजना में जो निजी कंपनी काम कर रही है, उसमें स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाए, झारखंड सरकार के पारित कानून जिसमें निजी क्षेत्र में 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान है उसका पालन किया जाए। स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, भूजल का स्तर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिससे पीने तथा नहाने योग्य पानी का अभाव होने लगा है, कंपनी ने बिजली समस्या के निवारण के लिए 500 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया गया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मांग पत्र देने वालों में कुलदीप महतो, पवन महतो, अभय कुमार, संगिता देवी, पार्वती देवी, रोहित कुमार, हुलास महतो, रवि कुमार महतो सहित अन्य लोग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।