Unnao Hospital Controversy Family Protests After Youth Dies Due to Alleged Negligence जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रख किया हंगामा, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Hospital Controversy Family Protests After Youth Dies Due to Alleged Negligence

जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रख किया हंगामा

Unnao News - उन्नाव में एक युवक की अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल ने इलाज में लापरवाही बरती और पैसे लेने के बाद भी सही से इलाज नहीं किया। मृतक की पत्नी ने अस्पताल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रख किया हंगामा

उन्नाव। हादसे में जख्मी युवक की मौत के बाद निजी अस्पताल के बाहर परिजनों ने शव रखकर सोमवार दोपहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि रुपये लेने के बाद भी ठीक से इलाज नहीं किया गया और मौत होने के बाद भी रुपये ले लिए गए। उन्होंने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग उठाई है। सदर विधायक के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्ट्स के लिए तैयार हो गए थे। गंगाघाट थाना क्षेत्र के अगेहरा गांव के रहने वाले स्व.सीताराम का बेटा निर्मल 18 अप्रैल को सड़क हादसे में जख्मी हो गया था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख हैलट रेफर कर दिया। मगर कुछ लोगों के कहने पर परिजन जख्मी निर्मल को आदर्शनगर नहर से पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 18 अप्रैल से इलाज चल रहा था। निर्मल की पत्नी किरन ने बताया कि सोमवार दोपहर में इलाज के नाम पर अस्पताल में रुपये जमा कराए गए। उसके कुछ देर बाद ही पति की हालत गंभीर बताकर दूसरी जगह ले जाने की सलाह दी गई। बताया कि मौत की शंका होने पर पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने निर्मल को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद निर्मल की पत्नी व अन्य परिजन शव के लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने पहुंच कर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवा दिया। पत्नी ने आरोप लगाया कि इलाज के नाम पर उससे अस्पताल में पांच लाख रुपया जमा कराए गए। इलाज में लापरवाही से मौत हुई है। निर्मल की मौत पर पत्नी, उसके दो बच्चों राज व निखि रो -रो कर बेहाल होते रहे। पत्नी ने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी सीएमओ डॉ. एचएन प्रसाद ने बताया कि परिजनों से शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।