bulldozer action on house of sohail khan who spoiled atmosphere in jhalawar rajasthan झालावाड़ में माहौल बिगाड़ने वाले सोहेल के मकान पर चला बुलडोजर, सरेआम मारी थी गोली, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bulldozer action on house of sohail khan who spoiled atmosphere in jhalawar rajasthan

झालावाड़ में माहौल बिगाड़ने वाले सोहेल के मकान पर चला बुलडोजर, सरेआम मारी थी गोली

राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में शादी की कलश यात्रा में फोटोग्राफी कर रहे शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने और माहौल बिगाड़ने के मुख्य आरोपी सोहेल खान का मकान बुलडोजर चला है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 28 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
झालावाड़ में माहौल बिगाड़ने वाले सोहेल के मकान पर चला बुलडोजर, सरेआम मारी थी गोली

राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में शादी की कलश यात्रा में फोटोग्राफी कर रहे शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी सोहेल खान का मकान बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया गया है। इस हत्याकांड के बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया था। इलाके में हिंसा और आगजनी देखी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोहेल खान के साथ उसके दो अन्य सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डग इलाके के चाचुरनी गांव में मौजूद मुख्य आरोपी सोहेल खान के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशासन ने आरोपी का घर अवैध तरीके से बना पाया। इसके बाद प्रशासन की टीम ने बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। घटना की छानबीन जारी है। आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर भी ऐक्शन लिया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपियों ने डग के पठारी मोहल्ला में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी थी। आरोपियों ने बीते 24 अप्रैल को शादी की कलश यात्रा में फोटोग्राफी कर रहे शम्भूसिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को लेकर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश पनपा था। घटना के बाद साम्प्रदायिक तनाव और आगजनी देखी गई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों की कार शंभू सिंह से टच हुई थी। शंभू सिंह ने उनको टोका तो आरोपियों ने सरेआम गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी। स्थानीय लोगों को जैसे ही पता चला कि आरोपी समुदाय विशेष के थे तो कस्बे में भारी बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने बस स्टैंड के पास कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया था। बवाल इतना बढ़ा था कि प्रशासन को गंगधार, भवानीमण्डी और पिड़ावा में शुक्रवार रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद करना पड़ा था।

पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहेल खान (पठारी मोहल्ला थाना डग), फैजल खान (घाटाखेड़ी थाना डग), फारूख (सांकरिया थाना गंगधार) के साथ ही एक अन्य नाबालिग आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। नाबालिग को घटना के कुछ ही देर बाद पकड़ लिया गया था। मुख्य आरोपी सोहेल खान कहां छिपा है, इसकी जानकारी देने वालों के लिए 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहेल के साथ दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।