Hindi Newsऑटो न्यूज़Ultraviolette announces plans to introduce new electric two wheelers

एक साथ कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाएगी ये कंपनी, इसमें स्कूटर भी शामिल; OLA की बढ़ाएगी मुश्किलें!

  • देश का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है। भले ही गाड़ियों की बिक्री में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही हो, लेकिन इस सेगमेंट में शामिल कंपनियां न्यू मॉडल लॉन्च करने में पीछे नहीं रहना चाहती।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
एक साथ कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाएगी ये कंपनी, इसमें स्कूटर भी शामिल; OLA की बढ़ाएगी मुश्किलें!

देश का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है। भले ही गाड़ियों की बिक्री में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही हो, लेकिन इस सेगमेंट में शामिल कंपनियां न्यू मॉडल लॉन्च करने में पीछे नहीं रहना चाहती। देश में देश की प्रीमियम और स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का एक्सपेंशन करने की तैयार कर चुकी है। कंपनी ने बताया है कि अगले 2 साल में वो अपने स्ट्रेटेजिक प्रोडक्ट एक्सपेंशन प्लान के तहत नए प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। माना जा रहा है कि नए मॉडल का मुकाबला ओला के न्यूली प्रोडक्ट के साथ होगा।

अल्ट्रावायलेट ने बताया कि रिसर्च और डेवलेपमेंट में 7 साल का एक्सपीरियंस होने के बाद कंपनी इतने शॉर्ट नोटिस में डायवर्स प्रोडक्ट पोर्टफोलियो लाने को लेकर समर्थ है। कंपनी कस्टमर की डिमांड को अच्छी से समझ चुकी है। वो कस्टमर को संतुष्ट करने के लिए नए प्रोडक्ट्स लाने को तैयार है। अगले 2 साल में आने वाले प्रोडक्ट्स के डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाएगा। ये प्रोडक्ट फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इस पोर्टफोलियो में कंज्यूमर की जरूरतों की वाइड रेंज होगी और राइडिंग जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z

₹ 1.85 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350

₹ 1.5 - 1.75 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Harley-Davidson X440

Harley-Davidson X440

₹ 2.4 - 2.79 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Raider

TVS Raider

₹ 85,010 - 1.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Ronin

TVS Ronin

₹ 1.35 - 1.73 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:दबदबा हो तो ऐसा... 10 महीने में स्कॉर्पियो, नेक्सन, फ्रोंक्स से ज्यादा ये बिकी

अल्ट्रावायलेट टू-व्हीलर सेगमेंट में मल्टी सेगमेंट के साथ आने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स दोनों शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने ये बताया है कि ये नए प्रोडक्ट्स चरणबद्ध तरीके से लॉन्च करेगी। इस मौके पर कंपनी के को-फाउंडर और CEO नारायण सुब्रमणयम ने कहा कि अल्ट्रावायलेट F77 के साथ हमारी शुरुआत हुई थी। 7 साल से हमने रिसर्च और डेवलेपमेंट पर ही काम किया है। अब हम नए सेगमेंट में जा रहे हैं। हमारा मकसद नए इंडस्ट्री बेंचमार्क सेट करना है।

ये भी पढ़ें:दबदबा हो तो ऐसा... 10 महीने में स्कॉर्पियो, नेक्सन, फ्रोंक्स से ज्यादा ये बिकी

अल्ट्रावायलेट टू-व्हीलर सेगमेंट में मल्टी सेगमेंट के साथ आने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स दोनों शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने ये बताया है कि ये नए प्रोडक्ट्स चरणबद्ध तरीके से लॉन्च करेगी। इस मौके पर कंपनी के को-फाउंडर और CEO नारायण सुब्रमणयम ने कहा कि अल्ट्रावायलेट F77 के साथ हमारी शुरुआत हुई थी। 7 साल से हमने रिसर्च और डेवलेपमेंट पर ही काम किया है। अब हम नए सेगमेंट में जा रहे हैं। हमारा मकसद नए इंडस्ट्री बेंचमार्क सेट करना है।|#+|

अल्ट्रावायलेट के मौजूदा पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें अल्ट्रावायलेट F77 और इसके कई वैरिएंट शामिल हैं। अल्ट्रावायलेट F77 को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके दो अन्य वैरिएंट अल्ट्रावायलेट F77 सुपर स्ट्रीट और अल्ट्रावायलेट F77 मैच 2 शामिल हैं। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है। दोनों में 7.1 kWh का बैटरी पैक मिलता है। ये सिंगल चार्ज पर 211Km की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 155Kmph है। ये बाइक 7.8 सेकेंड में 0-100Km/h की स्पीड पकड़ लेती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें