Operation Sindoor is success of Indian Army Union Health Minister JP Nadda Uttarakhand visit ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की सफलता, उत्तराखंड पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहीं ये बातें, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Operation Sindoor is success of Indian Army Union Health Minister JP Nadda Uttarakhand visit

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की सफलता, उत्तराखंड पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहीं ये बातें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आप सभी देश की सुरक्षा के प्रहरी हैं। आपकी वीरता और निष्ठा के कारण ही देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़, हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की सफलता, उत्तराखंड पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहीं ये बातें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित गूंजी पहुंचे। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया। नड्डा सबसे पहले देहरादून रविवार दोपहर को देहरादून पहुंचे थे और फिर उसके बाद आदि कैलाश दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से गूंजी पहुंचे थे।

उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात कर वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली। मंत्री ने जवानों के साथ बातचीत में कहा कि विषम दुर्गम परिस्थितियों में भी वे देश की सीमाओं की रक्षा करने के उनके अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरा देश इन वीर जवानों के त्याग और बलिदान का सम्मान करता है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है।

जवानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आप सभी देश की सुरक्षा के प्रहरी हैं। आपकी वीरता और निष्ठा के कारण ही देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं। कहा वे व्यक्तिगत रूप से और पूरे देश की ओर से सभी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने जवानों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व हेलीपैड पर पहुंचे नड्डा का स्थानीय लोगों ने रंग संस्कृति की पगड़ी पहनाकर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद के विभिन्न विभागों से संबंधित वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत चल रही योजनाओं एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों की पावर प्वाइंट से जानकारी दी।

महिला विकास मंत्री रेखा आर्य ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा, मंत्री पशुपालन सौरभ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी आदि विभाग के ऑफिसर्स और कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।