जलभराव की समस्या दूर कराने की मांग
भीमताल में तहसीलदार युगल किशोर पांडे ने ब्लॉक रोड का निरीक्षण किया, जहाँ जलभराव की समस्या सामने आई। भाजपा नेता मनोज भट्ट ने बताया कि बारिश में पानी जमा होने से लोगों और दुकानदारों को कठिनाई होती है।...

भीमताल। तहसीलदार युगल किशोर पांडे ने रविवार को भीमताल में ब्लॉक रोड का निरीक्षण कर जलभराव की समस्या को देखा। भाजपा नेता मनोज भट्ट ने तहसीलदार को बताया कि बारिश होते ही ब्लॉक रोड पर पानी जमा होने से लोगों को समस्या का सामना पड़ता है। साथ ही सड़क का पानी दुकानों में भी घुस जाता है। इससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है। भट्ट ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन और लोनिवि से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग करते आ रहे हैं पर अभी तक समस्या हल नहीं हो पाई है। उन्होंने तहसीलदार से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग की है।
तहसीलदार ने जलभराव की समस्या को हल कराने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।