Inspection of Block Road in Bhimtal Highlights Waterlogging Issues जलभराव की समस्या दूर कराने की मांग, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsInspection of Block Road in Bhimtal Highlights Waterlogging Issues

जलभराव की समस्या दूर कराने की मांग

भीमताल में तहसीलदार युगल किशोर पांडे ने ब्लॉक रोड का निरीक्षण किया, जहाँ जलभराव की समस्या सामने आई। भाजपा नेता मनोज भट्ट ने बताया कि बारिश में पानी जमा होने से लोगों और दुकानदारों को कठिनाई होती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 18 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
जलभराव की समस्या दूर कराने की मांग

भीमताल। तहसीलदार युगल किशोर पांडे ने रविवार को भीमताल में ब्लॉक रोड का निरीक्षण कर जलभराव की समस्या को देखा। भाजपा नेता मनोज भट्ट ने तहसीलदार को बताया कि बारिश होते ही ब्लॉक रोड पर पानी जमा होने से लोगों को समस्या का सामना पड़ता है। साथ ही सड़क का पानी दुकानों में भी घुस जाता है। इससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है। भट्ट ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन और लोनिवि से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग करते आ रहे हैं पर अभी तक समस्या हल नहीं हो पाई है। उन्होंने तहसीलदार से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग की है।

तहसीलदार ने जलभराव की समस्या को हल कराने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।