navodaya vidyalaya samiti lab attendant exam in shimla police busted cheating gang and many arrested शिमला में आज हुई लैब अटेंडेंट परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़; हरियाणा के 40 अरेस्ट, SIT गठित, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़navodaya vidyalaya samiti lab attendant exam in shimla police busted cheating gang and many arrested

शिमला में आज हुई लैब अटेंडेंट परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़; हरियाणा के 40 अरेस्ट, SIT गठित

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से रविवार को शिमला शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित लैब अटेंडेंट भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। अब तक 40 गिरफ्तार किए गए हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 18 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
शिमला में आज हुई लैब अटेंडेंट परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़; हरियाणा के 40 अरेस्ट, SIT गठित

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से लैब अटेंडेंट भर्ती परीक्षा रविवार को शिमला शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर नकल और अनुचित साधनों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। शिमला पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार अलग-अलग थानों में पांच एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं।

ब्लूटूथ के इस्तेमाल से नकल की कोशिश

इनके खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा परीक्षा में ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर नकल करने की साजिश रची गई थी। यह सुनियोजित और संगठित अपराध की तरह अंजाम दिया गया तथा तकनीक का दुरुपयोग करते हुए परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई।

SIT गठित

शिमला पुलिस ने इस पूरे प्रकरण पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इसकी कमान शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रतन नेगी को सौंपी गई है। एसआईटी में कुल आठ पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। एसआईटी इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने का काम करेगी।

हरियाणा से चल रहा था गिरोह

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नकल कराने वाला यह पूरा गिरोह हरियाणा से संचालित हो रहा था। आरोपी सुनियोजित तरीके से शिमला पहुंचे और स्थानीय केंद्रों में परीक्षा देने के लिए बैठ गए। परीक्षा के दौरान उनके पास छिपे हुए ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किए गए हैं। इनके जरिए उन्हें बाहर से उत्तर उपलब्ध करवाए जा रहे थे। कई केंद्रों पर परीक्षकों को परीक्षार्थियों की संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं।

40 आरोपियों की गिरफ्तारी

इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। आरोपियों के खिलाख दर्ज एफआईआर में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 की धाराएं 10 और 11 लगाई गई हैं। इस मामले में सदर थाने के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह ढली थाने में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। न्यू शिमला थाने में आठ आरोपियों और छोटा शिमला थाने में दर्ज दो एफआईआर में 13 आरोपी पकड़े गए हैं। इस तरह कुल 40 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

पहले ही हरियाणा से शिमला आ चुका था गिरोह

यह गिरोह परीक्षा से पहले ही हरियाणा से शिमला आ चुका था और स्थानीय होटलों व गेस्ट हाउसों में रुका हुआ था। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से पहले ही उनके पास तकनीकी उपकरण छुपाए जा चुके थे। इस पूरे नेटवर्क में शामिल लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। एसआईटी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग हैं। क्या इसमें कोई स्थानीय मदद भी शामिल थी।

खंगाली जा रही क्राइम कुंडली

पता लगाया जा रहा है कि क्या गिरोह अन्य राज्यों में भी इसी तरह की परीक्षाओं में धांधली करता रहा है। एसएसपी संजीव गांधी ने कहा है कि सार्वजनिक परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था का उल्लंघन है वरन हजारों ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ भी अन्याय है। SIT जांच में यदि किसी भी अन्य की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।