क्रेन की टक्कर से ऑटो नाले में पलटा, सवारी की मौत
Lucknow News - आशियाना स्थित न्यू गरौड़ा सर्विस लाइन पर रविवार को हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता।

आशियाना स्थित न्यू गड़ौरा सर्विस लेन पर तेज रफ्तार क्रेन ने खड़े ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो नाले में पलट गया। हादसे में ऑटो सवार एक सवारी की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, क्रेन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। बाराबंकी निवासी इश्तियाक अहमद रविवार को ऑटो पर सवारी बिठाकर मानसरोवर योजना की तरफ से होते हुए शहीद पथ की तरफ जा रहे थे। ऑटो में मड़ियांव निवासी भूविज्ञान विभाग से ड्राइवर के पद से सेवानिवृत्त सुशील कुमार श्रीवास्तव (70) व रॉयल सिटी निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी महिपाल बैठे थे। दोपहर करीब 1:30 बजे ऑटो आशियाना के न्यू गड़ौरा सर्विस लेन पर पहुंचा ही था तभी महिपाल ने उतरने के लिए ऑटो रुकवाई।
महिपाल ऑटो से उतरकर रुपए दे ही रहे थे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार क्रेन ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया। ऑटो सवार सुशील श्रीवास्तव व ड्राइवर इश्तियाक ऑटो समेत नाले में गिर गए। वहीं महिपाल भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। पुलिस ने किसी तरह ऑटो हटवाकर दोनों घायलों को नाले से निकालकर लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ड्राइवर इश्तियाक अहमद की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे में मामूली रूप से घायल महिपाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक क्रेन को कब्जे में ले लिय गया है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चार माह में चली गई पिता-पुत्र की जान सुशील कुमार श्रीवास्तव के बेटे अनिल की भी चार पहले हुए सड़क हादसे में जा चली गई थी। सुशील की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी माया देवी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। वह यही कह रहीं थी की चार माह में ही एक बेटा और पति दोनों छोड़कर चले गए। परिवार में दो बेटे सुमित और नवनीत हैं। रिश्तेदार के घर से लौटते समय हुआ हादसा नवनीत के मुताबिक पिता सुशील ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले रिश्तेदार अजय श्रीवास्तव के घर अक्सर जाते थे। रविवार को भी वह ट्रांसपोर्टनगर गए थे। दोपहर में पिता ऑटो में बैठकर घर लौट रहे थे। तभी आशियाना इलाके में हुए हादसे में पिता की जान चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।