हादसे में घायल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
Fatehpur News - फतेहपुर में चक रसूलपुर गांव के निवासी रामाधार एक मई को बाइक से घर लौटते समय ट्रक की टक्कर से घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए कानपुर हैलट रेफर किया गया था, जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। परिवार...
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 18 May 2025 10:51 PM

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक रसूलपुर गांव निवासी रामाधार एक मई को बाइक से घर लौटते समय ललौली के दसवां मील के पास ट्रक की टक्कर से घायल हो गया था। जिसको जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया गया था। जहां पर अभी तक इलाज जारी था। रविवार की सुबह घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक की पत्नी उर्मिला, पुत्र शीटू सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।