Hamirpur constables surrounded the youth and beat him up in public यूपी में सिपाहियों की गुंडागर्दी, सरेराह युवक को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHamirpur constables surrounded the youth and beat him up in public

यूपी में सिपाहियों की गुंडागर्दी, सरेराह युवक को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल

हमीरपुर में अस्पताल में भर्ती बीमार बहन के इलाज के लिए रुपयों का इंतजाम करने वाले निकले युवक को सिपाहियों ने पीट दिया।पीड़ित का आरोप है कि उसका जमीनी विवाद चल रहा है। जिसे लेकर सिपाही राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हमीरपुरSun, 18 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में सिपाहियों की गुंडागर्दी, सरेराह युवक को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल

यूपी के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अस्पताल में भर्ती बीमार बहन के इलाज के लिए रुपयों का इंतजाम करने वाले निकले युवक को रविवार की शाम करीब आठ बजे पेट्रोल पंप के पास सिपाहियों ने विवाद के बाद पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसका जमीनी विवाद चल रहा है। मारपीट करने वाले सिपाही इसी विवाद में राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। कोतवाली के कई सिपाही उससे इसी विवाद में रंजिश मानते हैं और उसके पीछे पड़े हैं। पीड़ित ने एसपी से भी मामले की शिकायत किए जाने की बात कही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका लाइव हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।

सदर कोतवाली के मेरापुर के रहने वाले शिवराज ने बताया कि उसका कुछ असरदार लोगों से 2023 से जमीनी विवाद चल रहा है। इसमें कई बार झगड़े तक की नौबत आ गई। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने सुलह-समझौता करा दिया। उसने असरदार लोगों के साथ कुछ पुलिस कर्मियों की शासन स्तर पर शिकायत भी की है। जिससे उक्त लोग उससे नाराज हैं। शिवराज ने बताया कि उसकी बहन रूपा इस वक्त बीमार है। रविवार की सुबह उसने रूपा को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर शाम को रूपा को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें:फेरे लेने से पहले दुल्हन ने जहर खाकर दी जान, दूल्हे के टूटे सारे अरमान
ये भी पढ़ें:बेटी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, मां की हत्या के बाद शव से उतारे सारे कपड़े

यूपी के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अस्पताल में भर्ती बीमार बहन के इलाज के लिए रुपयों का इंतजाम करने वाले निकले युवक को रविवार की शाम करीब आठ बजे पेट्रोल पंप के पास सिपाहियों ने विवाद के बाद पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसका जमीनी विवाद चल रहा है। मारपीट करने वाले सिपाही इसी विवाद में राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। कोतवाली के कई सिपाही उससे इसी विवाद में रंजिश मानते हैं और उसके पीछे पड़े हैं। पीड़ित ने एसपी से भी मामले की शिकायत किए जाने की बात कही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका लाइव हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।

सदर कोतवाली के मेरापुर के रहने वाले शिवराज ने बताया कि उसका कुछ असरदार लोगों से 2023 से जमीनी विवाद चल रहा है। इसमें कई बार झगड़े तक की नौबत आ गई। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने सुलह-समझौता करा दिया। उसने असरदार लोगों के साथ कुछ पुलिस कर्मियों की शासन स्तर पर शिकायत भी की है। जिससे उक्त लोग उससे नाराज हैं। शिवराज ने बताया कि उसकी बहन रूपा इस वक्त बीमार है। रविवार की सुबह उसने रूपा को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर शाम को रूपा को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया।|#+|

बहन का इलाज कराने के लिए रुपयों का इंतजाम करने वह शाम आठ बजे अस्पताल से निकला था। जैसे ही एसपी कार्यालय के सामने पेट्रोल पंप के पास पहुंचा वैसे ही उक्त सिपाहियों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे कोतवाली और बाद में अस्पताल ले आए। जहां से मारपीट करने वाले सिपाही भाग गए। पीड़ित का कहना है कि कई दिनों से इस तरह की घटनाएं उसके साथ हो रही हैं। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से ही अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, कोतवाल राकेश कुमार का कहना है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें:खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगा खजाना, बटुए से निकले 100 ब्रिटिशकालीन सिक्के
ये भी पढ़ें:डोली की जगह उठी अर्थी! बारात आने से पहले दुल्हन की संदिग्ध हालत में मौत