Indian Red Cross Society Protests Against Urination on Freedom Fighters Murals महापुरुषों की पेटिंग पर की पुताई, चला अभियान, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsIndian Red Cross Society Protests Against Urination on Freedom Fighters Murals

महापुरुषों की पेटिंग पर की पुताई, चला अभियान

Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता पेटिंग के बावजूद लोग दीवार का सहारा लेकर यूरिन करने से बाज नहीं आते। जिसके चलते पूर्व में इंडियन रेडक्रास

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 18 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
महापुरुषों की पेटिंग पर की पुताई, चला अभियान

फतेहपुर। दीवारों पर महापुरुषों की बनाई गई पेटिंग के बावजूद लोग दीवार का सहारा लेकर यूरिन करने से बाज नहीं आते। जिसके चलते पूर्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पेटिंग हटवाए जाने की मांग की गई थी। लेकिन पेटिंग न हटने के चलते इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा मैदान में उतरकर स्वयं की महापुरुषों की पेटिंग पर पुताई की गई। चेयरमैन डा.अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में महापुरुषों के सम्मान में उनके चित्रों को बाउंड्री वाल से हटाने के लिए अभियान चलाया गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर दीवारों व नाली के ऊपर बने महापुरुषों के चित्र पर यूरिन करते हुए उनका अपमान किया जा रहा है।

जिसके चलते उन्होंने पूर्व में प्रार्थनापत्र देकर दीवारों से चित्र हटवाए जाने की मांग की। कहा कि महापुरुषों के चित्र ऐसे स्थान पर बनाए जाएं जहां पर उनका अपमान न हो सके। अपील करते हुए कहा कि नालियों आदि के पास किसी भी दशा में महापुरुषों के चित्र न बनाए जाएं, जिससे देश के स्वाधीनता व स्वतंत्रता के संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों का सम्मान बना रहे। इस अवसर पर महेंद्र शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, डा.अरूणा श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, डा.कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, केके सिंह, प्रवीण अवस्थी, सुरेश श्रीवास्तव, अंगद सिंह चंदेल, चैतन्य कुमार, शहनूर आलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।