Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Huge uproar due to discovery of remains of cows Hindu organizations block the highway

गौवांस के अवशेष मिलने से जमकर बवाल, हिंदूवादी संगठनों का हाईवे पर जाम

  • सीओ विकासनगर भास्करलाल शाह का कहना हैं कि उपरोक्त मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
गौवांस के अवशेष मिलने से जमकर बवाल, हिंदूवादी संगठनों का हाईवे पर जाम

सेलाकुई क्षेत्र के शंकरपुर में गौवांस के अवशेष मिलने से जमकर बवाल हो गया। गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने पहले शंकरपुर ओर फिर सेलाकुई में एनएच पर जमकर हंगामा किया। जिन दो गोवंश के अवशेष मिले वह हीरा सिंह निवासी शंकरपुर के गौ वश थे।

जो कल रात को।चोरी हो गए थे। वह ढूंढते हुए शंकर पुर पहुंचे तो उन्होंने ने पहले गो वश के अवशेष देखे। उधर हंगामे की सूचना परवी सेलाकुई, सहसपुर, विकास नगर की पुलिस मौके पर पहुंची।

सीओ भास्कर लाल शाह ओर एसडीएम विनोद कुमार ने लोगों को आश्वाशन दिया कि आरोपियों पर जल्द करवाई की जाएगी। उधर हिंदूवादी संगठनों ने मांग की कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, साथ ही दस दिन के अंदर आरोपियों के घरों को ध्वस्त किया जाए।

सेलाकुई के हरिपुर निवासी हीरा की दो गौवंश रात्रि में गायब हो गई थी। हीरा लाल द्वारा ज़ब सुबह गौवंश की खोज की गई तो उन्हें सुबह 10:00 के लगभग सेलाकुई सहसपुर थाना क्षेत्र के बीच रामपुर बड़ा में गौवंश का कटा हुआ मांस मिला। जिसकी सूचना के बाद सैकड़ो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और तमाम हिंदू संगठनों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर लिया गया।

हिंदू सगठनों द्वारा तत्काल गौकशी करने वालों पर कठोर कार्यवाही की मांग रखी। काफ़ी समय तक पुलिस व लोगों के बीच हल्की झड़प भी हुई। मौके पर पुलिस क्षेत्रधिकारी व उपजिलाधिकारी सहित विकासनगर कोतवाली सहित सहसपुर सेलाकुई पुलिस द्वारा बजरंगियों से वार्ता की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मौके पर पहुंचे। जिस पर हिंदूवादी संगठन द्वारा तीन मांगे प्रशासन से रखी। जिसमें 5 दिन के भीतर अपराधियों को पकड़ा जाए ,10 दिन के भीतर अपराधियों की संपत्ति ध्वस्त किया जाए । जिसे तत्काल मान लिया गया। लगभग 10 मिनट हाईवे जाम भी रहा जिसे बाद में खोल दिया गया।

नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रमेश ढोंडियाल ने कहा कि पछवादून क्षेत्र में काफ़ी पहले से गौकुशी सहित लव जेहाद, लैंड जेहाद जैसे कार्य हो रहें हैं। स्थानीय पुलिस कार्यवाही करती हैं लेकिन दबाव में आकर मुजरिमों को खुला छोड़ दिया जाता है। पहले भी यंहा पर काँवड़ियों पर पत्थरबाजी हुई जिसका मास्टर माइंड खुला घूम रहा है।

सीओ विकासनगर भास्करलाल शाह का कहना हैं कि उपरोक्त मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने कहा कि मामलें में किसी को बक्सा नहीं जायेगा।मौके पर सेलाकुई सहसपुर विकास नगर की पुलिस मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें