NSUI workers remained on strike on Wednesday as well बुधवार को भी धरने पर डटे रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNSUI workers remained on strike on Wednesday as well

बुधवार को भी धरने पर डटे रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता

बागेश्वर, संवाददाता। दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 19 June 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on
बुधवार को भी धरने पर डटे रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता

बागेश्वर, संवाददाता। दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब से कॉलेज को कैंपस का दर्जा दिया गया, तब से हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। समस्याओं को सुनने के लिए जिम्मेदार अधिकारी तैयार नहीं है।
छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्र बुधवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां विभिन्न मांगों को लेकर परिसर में नारेबाजी के साथ धरने में बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दस सूत्रीय मांगों को लेकर वह लंबे समय से आंदोलन कर रहे है, लेकिन सोबन सिंह जीना विवि के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इस तरह की हठधर्मिता से छात्रों का अहित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह छात्र हितों के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। इस मौके पर संस्कार भारती, प्रेम दानू, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।