सुनील पाल अपहरण; लवी का हॉफ एनकाउंटर, फिर गोली खाने से कैसे बच गया अंकित, VIDEO आया सामने
कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण में सोमवार को मुख्य आरोपी लवी का हॉफ एनकाउंटर और अंकित थाने में सरेंडर हो गया। अंकित के सरेंडर पर लोग हैरान हो रहे थे। अब एक वीडियो ने इस सरेंडर के पीछे का सच सामने ला दिया है।
कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण के मुख्य आरोपी लवी उर्फ सुशांत का हॉफ एनकाउंटर कर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इसी मामले में दूसरा आरोपी अंकित पहाड़ी भी सोमवार को ही पुलिस के शिकंजे में आ गया। पुलिस ने बताया कि उसने कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया है। लवी और अंकित दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस बेहद सरगर्मी से दोनों की तलाश कर रही थी।
इनाम घोषित होने के बाद दोनों का एनकाउंटर या हॉफ एनकाउंटर की आशंका जताई जा रही थी। लवी के हॉफ एनकाउंटर ने आशंकाओं को सही साबित कर दिया लेकिन अंकित का थाने में सरेंडर लोगों को पच नहीं रहा था। इतने बड़े मामले के आरोपी और 25 हजार के इनामी का थाने के अंदर सरेंडर करना और पुलिस का भी सरेंडर ही दिखाना लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा था। अब इस आश्चर्य से परदा उठा है। अंकित का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में अंकित यूपी पुलिस से अपनी जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहा है। वह वीडियो में कह रहा है कि योगी जी मुझे माफ कर दीजिए। मुझे यूपी पुलिस से बचा लीजिए। वह अपना अपराध भी स्वीकार कर रहा है और अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है। उसने यह वीडियो पुलिस अधिकारियों को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
वीडियो में क्या कह रहा है अंकित
वीडियो में अंकित कह रहा है कि योगी जी मुझे माफ करा दो, यूपी पुलिस से बचा दो। मैंने जो सुनील पाल के अपहरण का अपराध किया है सुनील पाल वाला उससे मुझे बचा दो। मैं पुलिस में सरेंडर कर दूं, पुलिस के सामने पेश हो जाऊ। योगी जी मुझे बस यूपी पुलिस से माफ करा दो, मुझे यूपी पुलिस से बचा दो।
पुलिस ने क्या बताया
हास्य अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण में लवी पर बिजनौर और मेरठ पुलिस दोनों 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी तरह अंकित पर भी इनाम घोषित किया गया था। लवी के हॉफ एनकाउंटर पर एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि बिजनौर कोतवाली नगर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को रविवार रात सूचना मिली कि बिजनौर-मंडावर स्थित जैन फार्म पर कुछ बदमाश खड़े हैं।
पुलिस की तीनों टीमें मौके पर पहुंची और दो बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इंस्पेक्टर उदय प्रताप की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सुशांत उर्फ हिमांशु उर्फ लवी निवासी नई बस्ती रविदास नगर कोतवाली नगर बिजनौर बताया। जबकि फरार आरोपी लवी का मौसेरा भाई शुभम था। लवी हास्य अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण में करीब दो सप्ताह से वांछित चल रहा था।
इस मामले में मुख्य आरोपी लवी और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की समेत आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में फरार आरोपी अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी सांई मंदिर शंभा बाजार सोमवार दोपहर को थाने पहुंचा और अपने को पुलिस के हवाले कर दिया।