Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़comedian Sunil Pal kidnapping case New twist viral audio is turning the whole game upside down

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में नया मोड़, वायरल ऑडियो से पलट रहा पूरा खेल

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो से पूरा खेल पलटता नजर आ रहा है। ऑडियो में सुनील पाल किडनैपर से बातचीत कर रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो से पूरा खेल पलटता नजर आ रहा है। ऑडियो में सुनील पाल किडनैपर से बातचीत कर रहे हैं। ऑडियो सुनने से ऐसा लग रहा है कि सुनील पाल खुद अपने अपहरण की साजिश में शामिल थे। ऑडियो वायरल होने के बाद सुनील पाल का भी पक्ष आया है। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए सुनील पाल ने माना कि वायरल ऑडियो में एक तरफ से आ रही आवाज उनकी ही है। हालांकि उन्होंने कहा कि किडनैपर के दबाव में यह सब बोल रहे हैं। मुंबई में दर्ज सुनील पाल के अपहरण का मामला अब मेरठ आ गया है। पुलिस अब एक-एक कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है कि सुनील पाल को बर्थडे में शो के नाम पर बुलाने के बाद दिल्ली से मेरठ लाते समय बिजनौर में एक ढाबे से अपहरण कर लिया गया था। सुनील पाल के दोस्तों को फोन कर आठ लाख की फिरौती वसूली गई। यह फिरौती ऑनलाइन एक ज्वेलर के खाते में ट्रांसफर करवाकर उससे सोने के सिक्के और चेन खरीदी गई थी। सुनील पाल के दोस्तों से यह मामला उनकी पत्नी तक पहुंचा। पत्नी की शिकायत पर मुंबई के सांताक्रूज थाने में एफआईआर दर्ज करते ही मामला मीडिया की सुर्खियां बना।

ये भी पढ़ें:अपहरण, फिरौती, सोना खरीद, आखिर सुनील पाल के साथ क्या-क्या हुआ, कॉमेडियन ने बताया

इसी बीच सोमवार को एक ऑडियो ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस ऑडियो में सुनील पाल किडनैपर से बात कर रहे हैं। सुनील पाल इस ऑडियो में कहते हैं को किसी से कुछ कहा नहीं है, अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई। इस पर किडनैपर कहता है- हां, तो सर बात ये हैं ना जैसा आपने कहा हमने कर दिया, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है ना?

ये भी पढ़ें:दिल्ली से उत्तराखंड तक सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की तलाश, जांच में जुटी एसओजी

इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है, ये बात जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। इस ऑडियो के सामने आने के बाद मेरठ पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं। इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने कहा, हम ज्‍वेलर्स से साइबर ठगी मामले में जांच कर रहे हैं। उस आधार पर अपराधियों की शिनाख्‍त कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

ऑडियो में यह है पूरी बातचीत

सुनील पाल: अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई।

किडनैपर: हां, तो सर बात ये हैं ना जैसा आपने कहा हमने वैसा कर दिया, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है ना?

सुनील पाल: आप घबराओ मत… घबराओ मत, आप में से किसी का नाम मैंने नहीं लिया है। और किसी का कुछ नहीं मिला है। मैंने बस यही बोला है और पुलिस में कोई कंप्लेंट नहीं करवाई है।

किडनैपर: आपने अपनी बीवी को बताया नहीं था क्या भाई? आपने उसे इसमें शामिल नहीं कराया था पहले ही?

सुनील पालः क्या

किडनैपरः वाइफ ने करी न ये सब?

सुनील पाल: अरे मीडिया वीडियो, सोशल मीडिया और साइबर वालों ने पकड़ लिया ना भाई। दोस्त वगैरह सबने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क कर लिया। फिर कुछ तो बताना पड़ेगा ना।

किडनैपर: हां ठीक है! आप देख लो फिर जैसा आपका मन करे वैसा करो।

सुनील पालः मैं बचने की कोशिश कर रहा हूं, मैंने कंप्लेंट नहीं कराई है, केवल निगरानी कराई है।

किडनैपरः हम आपके पीछे हैं, जैसा आप कहोगे वैसा हम करेंगे।

सुनील पालः आप टेंशन मत लो

किडनैपरः वैसे मिलोगे कब?

सुनील पाल: अभी मिलने विलने का मत रखिए, बहुत प्राब्लम हो जाएगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें