Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़comedian Sunil Pal kidnapping Encounter with mastermind Arjun shot and caught by police

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण के मास्टर माइंड अर्जुन से पुलिस का एनकाउंटर, गोली मारकर दबोचा

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में मास्टर माइंड अर्जुन को मेरठ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश में पुलिस ने उसे गोली माकर दबोच लिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 04:20 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में मास्टर माइंड अर्जुन को मेरठ में पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। लाल कुर्ती क्षेत्र में रविवार दोपहर एसजीएम गार्डन के पास पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की। उसने एक दारोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायर भी किया। जवाबी कार्रवाई में आमने-सामने से गोली चली और अर्जुन को पैर में गोली मारने के बाद पकड़ लिया गया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुनील पाल को शो के नाम पर मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था। इसके बाद दिल्ली से हरिद्वार ले जाते समय बिजनौर में अगवा कर लिया गया था। आठ लाख रुपए फिरौती वसूलने के बाद सुनील पाल को छोड़ा गया था। बाद में पता चला कि अभिनेता मुश्ताक खान का भी अपहरण कर फिरौती ली गई है।

ये भी पढ़ें:सुनील पाल, मुश्ताक ही नहीं राजेश पुरी का भी हुआ अपहरण, शक्ति कपूर बाल-बाल बचे
ये भी पढ़ें:कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक अपहरण में फास्ट हुई पुलिस, दो को उठाया

सुनील पाल की पत्नी की शिकायत पर मुंबई में पहले मामला दर्ज किया गया। इसके बाद केस मेरठ ट्रांसफर हुआ और पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू की थी। इसी दौरान कई बदमाशों का नाम प्रकाश में आया। चार बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:अपहरण मामले में सुनील पाल की जगह उनकी पत्नी सरिता पहुंचीं थाने, ऑडियो पर दी सफाई
ये भी पढ़ें:कॉमेडियन सुनील पाल स्टाइल में अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण, ऑनलाइन वसूली फिरौती
ये भी पढ़ें:कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण में नया मोड़, वायरल ऑडियो से पलट रहा पूरा मामला

उनसे हुई पूछताछ में पता चला कि पूरे गैंग का मास्टर माइंड अर्जुन और लवी है। इसी बीच रविवार को पुलिस ने अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, फिरौती में वसूले गए सवा दो लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन बरामद किया।

अर्जुन को लाल कुर्ती पुलिस रविवार दोपहर मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान एसजीएम गार्डन के पास अर्जुन ने एक दारोगा की पिस्तौल छीन ली और पुलिस जीप से कूद कर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस पर फायर भी किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अर्जुन को पैर में गोली मारकर दोबारा दबोच लिया। फिलहाल अर्जुन को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें