Lohardaga District Cricket Tournament Lohardaga Team Clinches Victory Against Bagdu 11 बगडू 11 को आठ विकेट से हराकर लोहरदगा बना चैंपियन, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLohardaga District Cricket Tournament Lohardaga Team Clinches Victory Against Bagdu 11

बगडू 11 को आठ विकेट से हराकर लोहरदगा बना चैंपियन

लोहरदगा जिला के 42वें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लोहरदगा की टीम ने बगडू 11 को आठ विकेट से हराया। बगडू ने 205 रन बनाये, जबकि लोहरदगा ने 206 रन बनाकर जीत हासिल की। कप्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 18 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
बगडू 11 को आठ विकेट से हराकर लोहरदगा बना चैंपियन

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला के 42वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता लोहरदगा की टीम ने बगडू 11 को आठ विकेट से हराकर जीत ली। शनिवार को बीएस कालेज स्टेडियम में फाइनल में बगडू की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। नितिन बाखला ने 83 तथा अर्जुन और अमन ने 26- 26 रन बनाए। रणवीर ने दो विकेट तथा देव प्रिंस और दानिश ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी लोहरदगा की टीम ने 23.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 206 बना लिया। कप्तान सुशांत कुमार साहू ने नाबाद 126 रन और दानिश ने 54 रन बनाए।

मैन ऑफ़ द मैच सुशांत कुमार साहू रहे। जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट नितिन बाखला रहे। बेस्ट बॉलर सोनू कुमार, बेस्ट बैट्समैन सुशांत कुमार साहू, बेस्ट फील्डर ओस बाड़ा रहे। मौके पर टूर्नामेंट के कन्वेनर अमित कुमार, लोहरदगा जिला क्रिकेटर संगठन के सचिव रणजी क्रिकेटर आशीष कुमार, जयजीत चौबे, अरुण महतो समेत कई क्रिकेटर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।