Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sunil Pal wife Sarita Pal reached police station instead of comedian kidnapping case gave clarification on viral audio

अपहरण मामले में सुनील पाल की जगह उनकी पत्नी सरिता पाल पहुंचीं थाने, वायरल ऑडियो पर दी सफाई

सुनील पाल अपहरण के मामले में कॉमेडियन की जगह उनकी पत्नी सरिता पाल बुधवार दोपहर मुंबई से मेरठ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वायरल ऑडियो को लेकर सफाई दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

सुनील पाल अपहरण के मामले में कॉमेडियन की जगह उनकी पत्नी सरिता पाल बुधवार दोपहर मुंबई से मेरठ पहुंचीं। यहां पहले लालकुर्ती थाने फिर सीओ कैंट के कार्यालय पहुंचीं। उनके साथ सुनील पाल के दोस्त एडवोकेट आर्यन भाटी भी मौजूद थे। आर्यन ने ही सुनील पाल के कहने पर फिरौती की रकम ज्वेलर के खाते में ट्रांसफर की थी। सरिता पाल ने एक दिन पहले वायरल हुए सुनील पाल के ऑडियो को लेकर भी सफाई दी। सरिता पाल ने उसे एडिटेड बताया। कहा कि ऑडियो का छोटा सा हिस्सा ही वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि सुनील पाल फिलहाल घर पर हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह खुद पुलिस अधिकारियों से मिलने मेरठ आई हैं।

खुद भी एडवोकेट सरिता पाल ने बताया कि पति सुनील पाल का अपहरण हुआ था। इस मामले में जीरो एफआईआर मुंबई में दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में सहयोग करते हुए कार्रवाई की थी। इसके बाद मुकदमे को मेरठ के लालकुर्ती थाने में ट्रांसफर किया गया है। इसी मामले में लालकुर्ती थाना प्रभारी और एसएसपी मेरठ से बात की गई। एसएसपी मेरठ ने मदद का आश्वासन दिया था। इसी मामले में कार्रवाई के लिए मेरठ आए हैं।

ये भी पढ़ें:कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण में नया मोड़, वायरल ऑडियो से पलट रहा पूरा मामला

वायरल ऑडियो एडिटेड

सरिता पाल ने बताया कि कुछ ऑडियो जो वायरल हुई है, उसे लेकर जानकारी देंगे। यह एक एडिट की गई ऑडियो है। सुनील को व्हाट्सएप पर डराकर कॉल की गई। इस कॉल से बाकी हिस्सा निकाल दिया गया है। अपहरण में 8 लाख की फिरौती ली गई है। 20 लाख की डिमांड की गई थी।

व्हाट्सएप कॉल कराकर मांगी थी रकम

व्हाट्सएप को वाई-फाई से चला कर कॉल कराई जा रही थी। सुनील के मुंह से सारी बातें बुलवाई जा रही थीं। सुनील ने अपने मित्र आरिफ भाटी को कॉल की थी और बताया था की परेशानी में हूं। कम से कम पांच लाख की मदद कर दो। इसके बाद आरिफ ने बताए गए खातों में चार लाख रुपए भेजे थे। पहले बार कोड भेजकर रकम मांगी गई थी। हालांकि आरिफ ने बताया कि इतनी बड़ी रकम बार कोड के माध्यम से नहीं जा सकती।

ये भी पढ़ें:कॉमेडियन सुनील पाल स्टाइल में अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण, ऑनलाइन वसूली फिरौती

इसके बाद बैंक डिटेल दी गई और रकम बैंक खातों में ट्रांसफर कराई गई। सुनील पाल को जिन लोगों ने कार्यक्रम के नाम पर बुलाया था, उन लोगों के नंबर और फुटेज पुलिस को दे दी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

गौरतलब है कि कॉमेडियन सुनील पाल को हरिद्वार में बर्थ डे पार्टी में शो के लिए बुक किया गया था। एडवांस भी दिया गया। सुनील पाल हरिद्वार जाने के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंचे तो आयोजक उन्हें लेने भी एयरपोर्ट आए। दिल्ली से हरिद्वार जाते समय बिजनौर में उन्हें अगवा कर लिया गया। बंधक बनाकर बीस लाख की फिरौती मांगी गई। सुनील पाल से ही अपने फोन से दोस्तों को फोन किया और ऑनलाइन रकम मंगाई।

ये भी पढ़ें:अपहरण, फिरौती, सोना खरीद, आखिर सुनील पाल के साथ क्या-क्या हुआ, कॉमेडियन ने बताया

अपहर्ताओं ने मेरठ के एक ज्वेलर के खाते में रुपए मंगाए और उन रुपयों से सोने के सिक्के और चेन खरीदे थे। मामले की जानकारी पर सुनील पाल की पत्नी ने मुंबई में केस दर्ज कराया। इसके बाद मामली मीडिया में चर्चा में आया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें