सुनील पाल और मुश्ताक ही नहीं राजेश पुरी का भी हुआ अपहरण, शक्ति कपूर बाल-बाल बचे
दिल्ली से यूपी के मेरठ और बिजनौर लाकर केवल कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान का ही नहीं अभिनेता राजेश पुरी का भी अपहरण किया गया था। राजेश पुरी का अपहरण भी बिल्कुल सुनील पाल और मुश्ताक स्टाइल में ही किया गया था। यही नहीं, शक्ति कपूर के अपहरण की साजिश की गई थी। वह बाल-बाल बच गए थे।
दिल्ली से यूपी के मेरठ और बिजनौर लाकर केवल कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान का ही नहीं अभिनेता राजेश पुरी का भी अपहरण किया गया था। राजेश पुरी का अपहरण भी बिल्कुल सुनील पाल और मुश्ताक स्टाइल में ही किया गया था। राजेश पुरी का अपहरण करने वाले बदमाश भी मुश्ताक और सुनील पाल को अगवा करने वाले ही थे। यही नहीं, शक्ति कपूर के भी अपहरण की साजिश थी लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण में पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए पूर्व सभासद समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी लवी चौधरी समेत छह आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसी दौरान एसपी अभिषेक झा ने मुश्ताक के अपहरण के पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि पूछताछ में राजेश पुरी और शक्ति कपूर की अपहरण की साजिश का पता चला। एसपी ने बताया कि इवेंट के नाम पर बुलाकर मुश्ताक का अपहरण किया गया था।
इस मामले में पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी मोहल्ला जाटान, सबीउद्दीन उर्फ सैबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी मोहल्ला आचारजान सब्जी मंडी, अजीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मोहल्ला कस्साबान थाना कोतवाली नगर बिजनौर और शशांक कुमार पुत्र स्पेंद्र कुमार निवासी बी-162 जनकपुरी थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
छह आरोपी हैं फरार
मुख्य आरोपी लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र स्वर्गीय जयपाल सिंह निवासी नई बस्ती, आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र पुत्र आशाराम निवासी मोहल्ला चाहशीरी, शिवा पुत्र स्वर्गीय लेखराज सिंह निवासी मोहल्ला चमरपेडा नई बस्ती, अर्जुन कर्णवाल पुत्र रवि निवासी बुल्ला का चौराहा, अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी सांई मंदिर शंभा बाजार और शुभम अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
अभिनेता राजेश पुरी का अपहरण कर ले आए थे मेरठ
अभिनेता राजेश पुरी अपनी बुद्धिमानी के चलते बदमाशों के चंगुल में फंसने से बच गए थे। राजेश पुरी को अपहरण का शक होने पर वह मेरठ के पास बदमाशों के चंगुल से भाग गए थे। इससे पहले उन्होंने परिजनों को आरोपियों के साथ एक सेल्फी भी भेज दी थी।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि अभिनेता राजेश पुरी को भी जिले के बदमाशों ने इवेंट के नाम पर दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया था। इसके लिए उनको भी एडवांस 35 हजार रुपये दिए गए थे। जबकि दिल्ली से मुंबई जाने का हवाई जहाज का टिकट भी कराया था। जब अभिनेता राजेश पुरी नौ सितंबर को एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने आरोपियों के साथ एक सेल्फी ली और परिजनों को भेज दी थी। सूत्रों की माने तो बदमाश उनको मेरठ के आसपास तक गाड़ी में बैठाकर ले आए थे, जहां पर उन्होंने गाड़ी रोकी तो बदमाशों में से ही एक युवक ने उनको बताया कि उनका अब अपहरण हो चुका है।
इस बात को सुनकर वह सन्न रह गए थे। इसके बाद राजेश पुरी ने बुद्धिमानी का परिचय दिया और वह बदमाशों के चंगुल से निकलकर भाग गए थे। उनको शिवम नाम के एक युवक ने कॉल कर इवेंट का न्यौता दिया था। बता दें कि अभिनेता राजेश पुरी ने जैसी करनी वैसी भरनी, अमीरी गरीबी, इसी का नाम है जिंदगी, दिलवाले समेत सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।
मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के अपहरण की भी थी योजना
बिजनौर। बिजनौर के बदमाश मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर का भी अपहरण करना चाहते थे, लेकिन उनकी अधिक फीस ने उन्हें बचा लिया था। बदमाशों के पास शक्ति कपूर को एडवांस देने के रकम की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। इसके चलते शक्ति कपूर बदमाशों को शिकार नहीं बन पाए।
शक्ति कपूर ने राजा बाबू, जोड़ी नंबर वन, जानवर, बनारसी बाबू समेत सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी पहचान कॉमेडियन और खलनायक के तौर पर है। एसपी अभिषेक झा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि वह अभिनेता शक्ति कपूर को भी अपना शिकार बनाना चाहते थे। बदमाशों ने शक्ति कपूर से फोन पर संपर्क किया था।
उन्होंने इवेंट में आने के लिए करीब पांच लाख रुपये की डिमांड की थी। इसके लिए करीब बदमाशों को फीस का करीब 15 से 20 प्रतिशत एडवांस देना था। इसके साथ हवाई जहाज की आने-जाने की टिकट और एयरपोर्ट से इवेंट तक पहुंचने और वापस आने के लिए गाड़ी देनी थी। लेकिन बदमाश एडवांस पैसे की व्यवस्था नहीं कर पाए थे। इसके चलते डील टूट गई थी।