Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Actor Mushtaq Khan kidnapped in comedian Sunil Pal style ransom collected online

कॉमेडियन सुनील पाल स्टाइल में अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण, ऑनलाइन वसूली फिरौती

कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आने के बाद फिल्म अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण का भी खुलासा हुआ है। मुश्ताक खान का भी अपहरण बिल्कुल सुनील पाल की स्टाइल में किया गया है। ऑनलाइन ही फिरौती वसूली गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आने के बाद फिल्म अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण का भी खुलासा हुआ है। मुश्ताक खान का भी अपहरण बिल्कुल सुनील पाल की स्टाइल में किया गया है। मुश्ताक मोहम्मद खान को अपहरणकर्ताओं ने बिजनौर में ही बंधक बनाकर रखा और फिरौती के रूप में दो लाख रुपये उनके मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इस मामले में मंगलवार को फिल्म अभिनेता के इवेंट मैनेजर ने बिजनौर कोतवाली नगर में मेरठ निवासी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है।

तहरीर के अनुसार फिल्म अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव पुत्र मनोज कुमार हाल निवासी रेंट आईट्स निकट ओशिवारा मेट्रो स्टेशन जोगेश्वरी वेस्ट मुंबई ने मेरठ निवासी राहुल सैनी और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि मेरठ में एक इवेंट के नाम पर आरोपियों ने उनको बुलाया था और दिल्ली एयरपोर्ट से एक कैब में रिसीव किया। इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया और एक घर में रखा गया। किसी प्रकार वे वहां से निकलकर एक मस्जिद में पहुंचे और परिजनों को कॉल की, परिजनों के आने पर वह मुंबई चले गए।

ये भी पढ़ें:अपहरण, फिरौती, सोना खरीद, आखिर सुनील पाल के साथ क्या-क्या हुआ, कॉमेडियन ने बताया

20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर किया था रिसीव

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर ने तहरीर में बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने कॉल की थी। इसमें मुश्ताक मोहम्मद खान द्वारा वरिष्ठ लोगों को सम्मानित कराने का इवेंट बताया था। इसके लिए राहुल सैनी ने पैसे दिये थे व 20 नवंबर 2024 को मुबंई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट टिकट बुक कराया था। राहुल सैनी ने 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एक कैब से रिसीव किया, जिससे उन्हें मेरठ लेकर आना था।

एयरपोर्ट से सीधे ले आए बिजनौर

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को दिल्ली एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर चलने के बाद दूसरी गाड़ी में बैठा दिया। इस दौरान दो अन्य व्यक्ति भी गाड़ी में बैठ गए, जिसका मुश्ताक ने विरोध भी किया। इसके बाद आरोपी बलपूर्वक अपहरण कर फिल्म अभिनेता को सीधे बिजनौर ले आए।

ये भी पढ़ें:कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण में नया मोड़, वायरल ऑडियो से पलट रहा पूरा मामला

अपहरणकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता को बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी स्थित एक घर में बंधक बनाकर रखा। जब आरोपी शराब के नशे में थे तभी फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान चुपचाप दरवाजा खोलकर वहां से निकल आए और एक मस्जिद में पहुंचे। जहां से उन्होंने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी।

मोबाइल से खाते में पैसे कराए ट्रांसफर

रिपोर्ट में बताया गया कि जब फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को बंधक बना रखा था तो अपहरणकर्ताओं ने उनका मोबाइल लेकर करीब दो लाख रुपये भी एक खाते में ट्रांसफर किए थे।

एसपी अभिषेक झा के अनुसार फिल्म अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर ने मेरठ निवासी राहुल सैनी नामक व्यक्ति के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाकर फिरौती मांगने और जान से मारने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में चार टीमों को गठन किया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

दो कलाकारों के अपहरण की एक जैसी कहानी में उलझी पुलिस

मुंबई के दो हास्य कलाकारों सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद खान ने मेरठ और बिजनौर में अपहरण किए जाने आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही मामलों की कहानी एक जैसी है, जिसने पुलिस को उलझा दिया है। दोनों ही मामलों में आरोपी भी एक ही हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस को घटना के बाद सूचना नहीं दी गई। इन दोनों ही घटनाओं को लेकर पुलिस की जांच में कई सवाल भी खड़े हो गए हैं, जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं।

मुश्ताक मोहम्मद खान की कहानी

15 अक्तूबर 2024 को मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने मुश्ताक मोहम्मद को कॉल किया और बताया कि उन्हें मेरठ में कुछ वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करना है। मुश्ताक मोहम्मद से कहा कि आपकी फीस जो होगी, हम दे देंगे। इसके बाद 4 नवंबर को यूपीआई के माध्यम से 25 हजार रुपये मुश्ताक के खाते में जमा कराए। बाकी रकम इवेंट के बाद देने को कहा। हवाई जहाज का टिकट बुक कराया, जिसके बाद 20 नवंबर को वह मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। शाम के समय राहुल द्वारा बुक की गई कैब में बैठ गए। इसमें ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था।

20 किलोमीटर चलने के बाद एक शिकंजी स्टॉल पर गाड़ी रोकी और दूसरी कार में सिक्योरिटी के साथ बैठने के लिए कहा गया। दूसरी कार में बैठने के बाद गाजियाबाद इलाके में कार सवार युवकों ने मुश्ताक मोहम्मद को बंधक बना लिया और चादर डालकर उन्हें बिजनौर के नई बस्ती इलाके में एक मकान में बंधक बनाकर रखा। टॉर्चर किया और दो बैंक खातों से दो लाख रुपये निकाले गए। रात में आरोपियों ने शराब पार्टी की और अलसुबह करीब चार बजे जब सभी आरोपी सो रहे थे तब मुश्ताक मोहम्मद मकान से निकल भागे।

इसके बाद उन्होंने मस्जिद के पास पहुंचकर जगह के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि बिजनौर की नई बस्ती में हैं। किसी तरह गाजियाबाद पहुंचे और यहां ये दिल्ली होते हुए फ्लाइट से मुंबई पहुंचे। इस मामले में अब मुश्ताक मोहम्मद की ओर से इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने मुकदमा कोतवाली बिजनौर में दर्ज कराया है।

सुनील पाल के अपहरण की कहानी

कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया था कि उनके पास एक इवेंट कंपनी के मालिक अनिल का कॉल आया। अनिल ने उन्हें तीन दिसंबर को हरिद्वार में एक बर्थडे पार्टी का हवाला दिया और कार्यक्रम के लिए कुछ रकम एडवांस दी। दरभंगा से दिल्ली आने की फ्लाइट भी बुक कर दी। सुनील पाल ने बताया कि वह दो दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट आए और इवेंट कंपनी की इनोवा कार में सवार होकर हरिद्वार के लिए चले। एक ढाबे पर उन्हें कुछ युवकों ने घेर लिया और प्रशंसक बताया। एक युवक अपनी कार दिखाने के बहाने से उन्हें कार के नजदीक ले गया और कार में धक्का देकर अंदर डाल लिया। पिस्टल लगाकर गोली मारने की धमकी देकर किडनैप कर लिया। ॉ

सुनील पाल ने बताया कि इसके बाद उन्हें दो घंटे कार में घुमाया गया। उन्हें एक मकान में बंधक बनाकर रखा और 20 लाख की फिरौती मांगी। सुनील पाल ने बताया उन्हें रात को इसी मकान में रखा और 3 दिसंबर को उन्होंने दोस्तों से करीब 7.30 लाख रुपये की रकम अपहरणकर्ताओं को अपने दोस्तों से ऑनलाइन मंगवाकर दी थी। इसके बाद दिल्ली-मेरठ के बीच अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 3 दिसंबर की देरशाम छोड़ दिया और फ्लाइट टिकट के लिए 20 हजार रुपये दिए। देररात मुंबई पहुंचने के बाद सुनील पाल ने पुलिस से शिकायत की।

दोनों वारदात की एक सी कहानी

- दोनों को इवेंट में बुलाने के नाम पर कॉल किया गया।

- आरोपियों ने दोनों को एडवांस के रूप में फीस की कुछ ऑनलाइन रकम भेजी।

- दोनों के दिल्ली आने के लिए फ्लाइट के टिकट कराए गए थे।

- दोनों को रास्ते में कार बदलने के बहाने रोका और बंधक बनाया।

- दोनों हास्य कलाकार को मकान में बंधक बनाकर रखा।

- सुनील पाल को आरोपियों ने खुद छोड़ा, जबकि मुश्ताक चंगुल से छूटकर भागे।

- सुनील से परिचितों से रकम मंगवाकर सोना खरीदा, जबकि मुश्ताक से कैश लिया।

- दोनों ने पुलिस को घटना के तुरंत बाद कोई सूचना नहीं दी।

- दोनों को एक ही गिरोह द्वारा शिकार बनाने का आरोप लगाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें