Ayodhya Welfare Department Summoned to Lucknow Legislative Council Over Health Issues समाज कल्याण विभाग के अफसर विधान परिषद के सदन में बुलाए गए, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Welfare Department Summoned to Lucknow Legislative Council Over Health Issues

समाज कल्याण विभाग के अफसर विधान परिषद के सदन में बुलाए गए

Ayodhya News - अयोध्या के समाज कल्याण विभाग को लखनऊ विधान परिषद में बुलाने का निर्देश दिया गया है। खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के कारण जनजीवन में स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने के लिए समिति ने यह निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 18 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
समाज कल्याण विभाग के अफसर विधान परिषद के सदन में बुलाए गए

अयोध्या, संवाददाता। जिले के समाज कल्याण विभाग को लखनऊ विधान परिषद सदन में बुलाने का निर्देश जारी हुआ है। विधानपरिषद की खाद्य पदार्थो में मिलावट व नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के लिए गठित समिति ने यह निर्देश दिए है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समिति की बैठक हुई। समिति के सभापति रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान ने समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, आबकारी विभाग आदि के कार्यों की समीक्षा किया। समाज कल्याण विभाग अयोध्या के कार्यों से असंतुष्ट होकर उन्हें लखनऊ विधान परिषद सदन में बुलाए जाने का निर्देश जारी किया। इसके साथ में उन्होंने जिला आबकारी विभाग अयोध्या के कार्यों से असंतुष्टि प्रकट किया।

सभापति ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा किया, जिसमें अन्य जनपदों के अपेक्षाकृत अयोध्या जनपद के कार्य प्रणाली पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद्र सिंह को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिये जाने की संस्तुति किया। यूनानी विभाग की समीक्षा में सभापति ने निर्माण इकाइयों के लगातार निरीक्षण के आदेश दिए। सभापति ने निर्देश दिया कि मिड डे मील कस्तूरबा गांधी विद्यालयों, राशन की दुकानों एवं आंगनबाड़ी पुष्टाहार केंद्रों के निरीक्षण खाद्य सुरक्षा विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय के साथ प्रभावी रूप से किया जाए। बैठक में समिति के सदस्यों में वंदना वर्मा, मानवेंद्र सिंह, संतोष सिंह तथा जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर तथा मंडल के अन्य जनपदों से आए हुए अधिकारियों की मौजूदगी रही। ---------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।