छत्तीसगढ़ : शराब घोटाले को लेकर 13 जगहों पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने करोड़ों रुपये के शराब घोटाले में शनिवार को 13 स्थानों पर छापेमारी की। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की संलिप्तता की जांच में पता चला कि उन्होंने गिरोह को...

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)/आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने करोड़ों रुपये के कथित ‘शराब घोटाले मामले में शनिवार को राज्य भर में 13 स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि आबकारी मामले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा की संलिप्तता की जांच के दौरान पता चला कि लखमा ने गिरोह के लोगों को और खुद को अवैध लाभ पहुंचाया है। अधिकारियों ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि लखमा ने अपने नजदीकी लोगों, मित्रों, साझेदारों के पास अवैध धन को सुरक्षित रखा है तथा उसे निवेश भी किया है। अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के बाद शनिवार को ब्यूरो के 13 दलों ने रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में कुल 13 स्थानों पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान संदिग्धों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक खाते तथा जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। इस दौरान 19 लाख रूपये नकद भी बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।