Summer Camp Organised at Koyliha Primary School - Kids Showcase Talent समर कैंप में मुखोटे व फल आकृति बनाकर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSummer Camp Organised at Koyliha Primary School - Kids Showcase Talent

समर कैंप में मुखोटे व फल आकृति बनाकर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Balrampur News - बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय कोयलिहा में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मस्ती की और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। विद्यालय प्रधानाध्यापक बृजेश द्विवेदी के नेतृत्व में बच्चों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 18 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में मुखोटे व फल आकृति बनाकर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बलरामपुर, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय कोयलिहा में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया। समर कैंप में बच्चों ने खूब मस्ती की। विद्यालय प्रधानाध्यापक बृजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के तहत समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सरोजिनी, अंश, दिव्यांशी, दिव्या, विद्या समर आदि छात्र-छात्राओं ने गाजर कागज के तरबूज, मोर, पक्षी, तितली व बास्केट आदि बनाकर अपनी नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कक्षा दो एवं तीन के छात्र एंजेल, प्रिंस, करिश्मा, रितेश व धर्मेंद्र ने विभिन्न मुखोटे बनाकर अपनी कलाकृति की प्रस्तुति की। अध्यापिका किरण गौतम, रुचि वर्मा एवं अनुराधा मिश्रा के निर्देशन में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के दलों के माध्यम से श्री गणेश की प्रतिमा, कलश में फूलदान का निर्माण आदि बनाकर अपनी नन्हीं प्रतिभा को दिखाया।

विद्यालय प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के तहत बच्चों को शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ बौद्धिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समर कैंप लगाया गया। जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती कर अपनी नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित किया। ऐसी गतिविधि ग्रीष्मकालीन अवकाश में घर में रहकर बच्चों को करने के लिए प्रेरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।