Summer Camp Initiated in Schools from May 21 to June 10 in Balrampur माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोजित होगा समर कैंप: डीएम, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSummer Camp Initiated in Schools from May 21 to June 10 in Balrampur

माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोजित होगा समर कैंप: डीएम

Balrampur News - बलरामपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर ग्रीष्मकालीन समर कैंप की बैठक हुई। यह समर कैंप 21 मई से 10 जून तक चलेगा। इसे सुबह 6:30 से 9:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 18 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोजित होगा समर कैंप: डीएम

बलरामपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें 21 मई से 10 जून तक विद्यालय में समर कैंप आयोजन का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने करते हुए शासन के निर्देशानुसार जिले के राजकीय, माध्यमिक, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों में 21 मई 10 जून तक समर कैंप आयोजन का निर्देश दिया है। यह समर कैंप विद्यालय प्रधानाचार्य के निर्देश पर सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। समिति अध्यक्ष बिना अभिभावक विद्यार्थी सहमति से कमर कैंप में बच्चों को न रोकने का निर्देश दिया गया है।

गतिविधि करते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी न हो साथ ही किसी भी गतिविधि का आयोजन धूप में न किया जाए। समर कैंप के दौरान भीषण गर्मी एवं धूप को ध्यान में रखकर कार्य करने का निर्देश डीएम ने दिया। प्रधानाचार्य की मांग पर शिक्षा विभाग की ओर से अन्य विभागों के साथ चिकित्सा विभाग, पर्यटन विभाग, खेल विभाग, उद्योग विभाग के सहयोग समन्वय स्थापित कर उनकी सहभागिता समर कैंप में सुरक्षित कराए जाने का भी निर्णय लिया गया। समर कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता में विकास, खेलकूद, कला, विज्ञान एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास करना है। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर विद्यार्थियों के जलपान कार्यक्रम का डॉक्यूमेंटेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। कैंप के आयोजन की जिओ टाइप, फोटो एवं वीडियो तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय उपलब्ध कराया जाना जरूरी है। विद्यालय में नामित शिक्षक 20 मई से 10 जून 2025 को छात्रों को समर कैंप में जिम्मेदारी निर्वहन करेंगे। बैठक में बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल, जिला कीड़ाधिकारी दिनेश चौधरी, डॉ चंदन पांडेय, आशीष कुमार मौर्य, डॉ सुधीर कुमार पांडे आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।