Investigation Launched Against One Stop Center Manager Pooja Narula Over Allegations of Fraud वन स्टाप सेंटर मैनेजर की जांच करेगी दो सदस्य कमेटी , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsInvestigation Launched Against One Stop Center Manager Pooja Narula Over Allegations of Fraud

वन स्टाप सेंटर मैनेजर की जांच करेगी दो सदस्य कमेटी

Muzaffar-nagar News - वन स्टाप सेंटर मैनेजर की जांच करेगी दो सदस्य कमेटी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 15 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
वन स्टाप सेंटर मैनेजर की जांच करेगी दो सदस्य कमेटी

वन स्टाप सेंटर की मैनेजन पूजा नरूला के खिलाफ डीएम ने जांच बैठा दी है। जांच के लिए दो सदस्य कमेटी बनाई है, जो मैनेजर पर लगे आरोपों की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौपेंगी। इसके बाद आरोपी सेंटर मैनेजर पर कार्रवाई होगी। वन स्टाप सेंटर मैनेजर आउट सोर्स पर विभाग में तैनात है। पिछले दिनों गाजावाली निवासी दीपा रानी ने जिला प्रबोशन कार्यालय पर पहुंचकर वन स्टाप सेंटर मैनेजर की शिकायत की थी, लेकिन जिला प्रोबेशन कार्यालय में महिला को प्रवेश नहीं मिलने पर पीड़िता ने अन्य लोगों ने साथ कार्यालय के बाहर ही वन स्टाप सेंटर मैनेजर से वार्ता की।

इस दौरान सेंटर मैनेजर पूजा नरूला पर आरोप लगाया कि उन्होंने विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ लाख रुपये लिए हैं, लेकिन इस दौरान पूजा नरूला पीड़िता पर ही उसका मकान खरीदने की बात करने लगी। इसके बाद पीड़िता ने यह भी आरोप लगाए कि पूजा नरूला ब्याज अवैध रूप से रुपये देती है और चैक लेकर लोगों को फंसाती है। काफी हंगामे के बाद भी जिला प्रोबेशन विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद पीड़िता डीएम उमेश मिश्रा ने मिली। डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डीपीओ संजय कुमार मामले में जानकारी ली और जांच कमेटी गठित करने कार्रवाई के निर्देश दिए। डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर दो सदस्य जांच कमेटी बनी है, जिसमें एसडीएम मोनिलिसा जौरी और जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच कमेटी में शामिल किया है। एक सप्ताह के अंदर दोनों अधिकारी जांच कर रिपोर्ट डीएम को देंगे। इसके बाद आगे का निर्णय लेंगे। डीएम ने बताया कि वन स्टाप सेंटर मैनेजर आउट सोर्स कर्मचारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।