Power Outage Affects Over 30 Villages in Aliganj Due to Transformer Fault अलीगंज के तीन दर्जन से अधिक गांव की 24 घंटे बाधित रही बिजली , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPower Outage Affects Over 30 Villages in Aliganj Due to Transformer Fault

अलीगंज के तीन दर्जन से अधिक गांव की 24 घंटे बाधित रही बिजली

Etah News - अलीगंज क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों की बिजली बुधवार शाम से गुरुवार रात तक बाधित रही। 24 घंटे से अधिक समय तक बिजली न आने से लोगों को भीषण गर्मी और पेयजल की कमी का सामना करना पड़ा। बिजलीघर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 15 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
अलीगंज के तीन दर्जन से अधिक गांव की 24 घंटे बाधित रही बिजली

अलीगंज क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांव की बिजली बुधवार शाम से गुल होकर अगले दिन गुरुवार रात तक बाधित रही। लगातार 24 घंटे से भी ज्यादा देर तक बिजली न आने के कारण संबंधित क्षेत्र के लोगों का भीषण गर्मी में बुराहाल बना रहा। जबकि पेयजल एवं फसल सिंचाई के लिए लोगों को बेहद मुसीबतों का सामना करना पड़ा। अलीगंज बिजलीघर के सरौठ, सराय अगहत, कोल्ड स्टोर, सरोतिया और बिल्सड़ सहित पांच फीडर के करीब 03 दर्जन से अधिक गांवों की बिजली बुधवार शाम पांच बजे गुल हो गई। रातभर बिजली न कारण लोग गर्मी से बैचेन बने रहे।

गुरुवार को भी दिनभर बिजली नहीं आई। इन गांव की बाधित रही बिजली अमरोली, पुराहार, ढिबईया, श्याम नगर, सरौठ, अमृतपुर, बड्डन नगला, मसूलिया, पचंदा, अगौनापुर, विजैदेपुर, जनियापुर, फरसोली, मिल्किया, मोहन नगला, बझेरा, कंचनपुर, टपुआ, किनौड़ी, जुनेदपुर, हरसिंहपुर, फर्दपुरा आदि तीन दर्जन से अधिक गांव की बिजली बुधवार शाम से अगले दिन गुरुवार शाम छह बजे तक बाधित रही। बिजलीघर के मुख्य ट्रासफार्मर में फाल्ट के चलते ग्रामीण क्षेत्र के 05 फीडरों की विद्युत सप्लाई आपूर्ति बाधित रही है। एटा से टीम को बुलाया गया है कार्य जारी है, जल्दी ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।-अतुल कुमार, एसडीओ, अलीगंज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।