छह दिनों बाद भी रिटायर फौजी के सिर का सुराग नहीं
Balia News - बलिया में एक रिटायर फौजी देवेंद्र राम का सिर गायब है, जिसकी पुलिस पिछले छह दिनों से तलाश कर रही है। 62 वर्षीय देवेंद्र नौ मई को लापता हुए थे, और उनका कटा हुआ हाथ-पैर एवं धड़ मिला है, लेकिन सिर का अब...

बलिया, संवाददाता। रिटायर फौजी के गायब सिर का पुलिस छह दिनों से तलाश कर रही है। हालांकि अब तक उसका सुराग नहीं लग सका है। पुलिस अफसरों का कहना है कि खोजबीन की जा रही है। बार्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) से रिटायर खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी 62 वर्षीय देवेंद्र राम नौ मई को लापता हो गये। अगले दिन शनिवार को उनका कटा हुआ हाथ-पैर सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दियारा के बागीचा से बरामद हुआ। दूसरे दिन 10 मई यानि रविवार को उनका धड़ खरीद दियारा के बाग के पास स्थित कुएं में मिला। हालांकि सिर का पता नहीं चल सका था।
इस मामले में उनकी बेटी की तहरीर पर पुलिस ने 11 मई को मृतक की पत्नी माया, उसके प्रेमी अनिल यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने सिर को खरीद गांव के सामने सरयू नदी में फेंके जाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से सिर की खोजबीन करने में जुट गयी। हर दिन इसके लिए अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी। सूत्रों की मानें तो परिवार के लोगों ने हाथ-पैर व धड़ से उनकी पहचान कर ली है। लेकिन सिर नहीं मिलने की दशा में पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है। बताया जाता है कि इससे मृतक के होने की पुष्टि के साथ ही विवेचना को भी मजबुती मिलेगी। एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि गायब सिर की खोजबीन हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।