बर्ड फ्लू रोकथाम के लिए पशु पालन विभाग हुआ सतर्क
Etah News - बर्ड फ्लू के कारण प्रदेश के विभिन्न शहरों में पशु-पक्षियों की मौत हो रही है, जिससे जिले में अलर्ट जारी किया गया है। पशुपालन विभाग ने 41 पोल्ट्री फार्मों की निगरानी के लिए 16 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित...

बर्ड फ्लू से प्रदेश के कई शहरों में पशु-पक्षियों की मौत होने के चलते जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशुओं में फैल रहे इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग कई अहम कदम उठा रहा है। जिससे इस बीमारी को जिले में आने से रोका जा सके। गुरुवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर और गोरखपुर में बर्ड फ्लू से कई पशु मर चुके हैं, जिसे देखते हुए शासन ने जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। जिले के सभी 41 छोटे-बड़े पोल्ट्री फार्मों की निगरानी के लिए कुल 16 रैपिड रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं।
इसके साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा पशु चिकित्सकों और कर्मचारियों के माध्यम से संबंधित पोल्ट्री फार्मों में पाली जा रही मुर्गियों के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल जांच के लिए बरेली और भोपाल रिसर्च सेंटर भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर संबंधित पोल्ट्री फार्मों की मुर्गियों को नष्ट कर दिया जाएगा। बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन व वन विभाग अलर्ट गुरुवार को पशुपालन विभाग के चिकित्सकों व वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया। साथ ही पोल्ट्री फार्म संचालकों को चेतावनी दी गई कि वे अपने फार्म हाउस पर सैनिटाइजर लगवाएं और सुरक्षा के समुचित इंतजाम करें। जलेसर पशु चिकित्साधिकारी नीरज शुक्ला ने बताया कि फिलहाल पटना पक्षी विहार के साथ ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के पोल्ट्री फार्मों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें किसी भी पक्षी में कोई बीमारी नजर नहीं आई। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पोल्ट्री फार्म संचालकों को सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पशुपालन विभाग से डॉ. दीपक सिंह, सत्येंद्र सिंह, वन विभाग से वन दरोगा श्वेत पाल, शैलेंद्र सिंह, मुमताज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।