Farmers in Bhojpur to Receive Subsidized Rice Seeds for Kharif Crop भोजपुर के किसानों को अनुदानित दर पर मिलेंगे धान के 12 किस्मों के बीज, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarmers in Bhojpur to Receive Subsidized Rice Seeds for Kharif Crop

भोजपुर के किसानों को अनुदानित दर पर मिलेंगे धान के 12 किस्मों के बीज

-मोटे धान की वेराइटी संकर के भी कई प्रभेद ले सकते हैं किसान, अनुदानित बीजों का मूल्य -ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को ही मिलेगा बीज -मोटे अनाज की खेती के लिए भी

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 15 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
भोजपुर के किसानों को अनुदानित दर पर मिलेंगे धान के 12 किस्मों के बीज

-मोटे धान की वेराइटी संकर के भी कई प्रभेद ले सकते हैं किसान -कृषि विभाग की ओर से जारी किया गया अनुदानित बीजों का मूल्य -ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को ही मिलेगा बीज -मोटे अनाज की खेती के लिए भी किसानों को अनुदान पर दिए जाएंगे बीज आरा, हमारे संवाददाता भोजपुर में 1.15 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल की खेती के लिए किसानों को कृषि विभाग की ओर से अनुदानित दर पर धान के 12 किस्मों के उन्नत बीज मिलेंगे। साथ ही मोटे धान की वेराइटी संकर के भी कई प्रभेद किसान ले सकते हैं। कृषि विभाग की ओर से अनुदानित बीजों का मूल्य निर्धारण कर दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को ही बीज मिलेगा। वहीं मोटे अनाज की खेती के लिए भी किसानों को अनुदान पर बीज दिए जाएंगे। इसके लिए डीबीटी पोर्टल पर 10 मई से ऑनलाईन आवेदन शुरू हो गया है। किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून तक निर्धारित की गई है। साथ ही किसानों को चयनित थोक विक्रेताओं के माध्यम से प्रखंडों के खुदरा बीज विक्रेताओं के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों के बीच 20 मई से बीज का वितरण शुरू कर दिया जाएगा और 30 जून तक चलेगा। इसकी तैयारी जिला कृषि कार्यालय की ओर से शुरू कर दी गई है। किसानों को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर धान एवं अरहर के बीच उपलब्ध कराए जाएंगे। एक किसान को अधिकतम आधा एकड़ में बिचड़ा डालने के लिए छह किलोग्राम धान का बीज दिया जाएगा। इसका भुगतान 42 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर अरहर के बीज के लिए भी किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज मिलेगा। एक चौथाई एकड़ के लिए दो किलो बीज 135 रुपए प्रति किलो भुगतान करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर विशेष दलहन एवं तिलहन बीज वितरण कार्यक्रम के तहत किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर सोयाबीन का बीज मिलेगा। एक किसान को अधिकतम एक एकड़ के लिए 25 किलो बीज दिए जाएंगे। इसका मूल्य प्रति किलो 130 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। इसी तरह उरद की खेती के लिए भी किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। प्रत्येक किसान को एक एकड़ खेत के लिए आठ किलो बीज 125 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बीज वितरण कार्यक्रम के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर ज्वार, मडुआ एवं सांवा का बीज दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को अधिकतम दो एकड़ खेती के लिए जवार का बीज 24 किलोग्राम दिया जाएगा। इसका मूल्य 75 रुपए प्रति किलो भुगतान करना पड़ेगा। मडुआ की खेती के लिए भी किसानों को अधिकतम दो एकड़ के लिए 10 किलो बीज दिया जाएगा। इसका मूल्य 95 रुपए प्रति किलो भुगतान किया जाएगा। सांवा का बीज अधिकतम दो एकड़ के लिए 20 किलो प्रति किसान दिया जाएगा। इसका मूल्य प्रति किलो 90 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। - किसान इन जगहों से कर सकते हैं आवेदन किसान अनुदानित दर पर खरीफ फसल के बीज के लिए सुविधा अनुसार वसुधा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे एवं स्वयं के एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। - होम डिलीवरी के लिए देना पड़ेगा अतिरिक्त शुल्क किसानों के घर तक बीज पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी विकल्प को चयनित करना पड़ेगा। कृषि विभाग की ओर से होम डिलीवरी चयनित करने वाले किसानों के घर तक अतिरिक्त शुल्क लेकर बीज पहुंचाया जाएगा। -- बीज का आवेदन कृषि समन्वयक को स्वतः चली जाएगी किसानों का फसलवार बीज संबंधी आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्यवक को स्वत: चला जायेगा। कृषि समन्वयक की ओर से बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में किसानों को सूचना दी जाएगी। बीज विक्रेता को बीज वितरण के समय किसानों का आधार आधारित फिंगर प्रिंट या इरिस आईडेंटिफिकेशन द्वारा आधार का सत्यापन कराकर एवं प्राप्त ओटीपी बताकर अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे। - कोट भोजपुर में किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए किसानों को डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 10 मई से शुरू हो गया है। इसकी अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। किसानों को चयनित विक्रेताओं के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों के बीच 20 मई से बीज का वितरण प्रखंडों में शुरू कर दिया जाएगा, जो 30 जून तक चलेगा। शत्रुघ्न साहु जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।