नई सुविधा: श्रमजीवी एक्सप्रेस में पार्सल के लिए लीज पर मिलेगी जगह
नई सुविधा: श्रमजीवी एक्सप्रेस में पार्सल के लिए लीज पर मिलेगी जगह नई सुविधा: श्रमजीवी एक्सप्रेस में पार्सल के लिए लीज पर मिलेगी जगह

नई सुविधा: श्रमजीवी एक्सप्रेस में पार्सल के लिए लीज पर मिलेगी जगह राजगीर-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा 30 मई को होगी ई-नीलामी, व्यापारी समय पर भेज सकेंगे जरूरी सामान नई व्यवस्था से व्यापारियों को मिलेगा फायदा, दिल्ली पहुंचना आसान राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12391) में अब सामान की सुरक्षित ढुलाई की नई सुविधा मिलने वाली है। ई-नीलामी के जरिए पार्सल ले जाने की जगह बुक कराने की नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। रेलवे की नयी योजना के तहत इस ट्रेन को लीज बेसिस पर पार्सल ढुलाई के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
इससे व्यापारियों और ई-कॉमर्स कंपनियों को विशेष लाभ होगा, जो राजधानी तक सीमित समय में कार्गो (सामान) पहुंचाना चाहते हैं। इसके तहत पार्सल लीज के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी, जो 30 मई को होने वाली है। रेलवे ने उचित मूल्य पर पार्सल ले जाने की सुविधा के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया लागू की है। ताकि, छोटे और बड़े दोनों व्यापारियों को समान मौका मिल सके। दानापुर मंडल की ओर से गुरुवार को पटना जंक्शन पर हुई एक बैठक में पटना जंक्शन के स्टेशन निर्देशक अरुण कुमार, मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विश्वनाथ, पंकज नयन आदि मौजूद थे। रेलवे अधिकारियों और विभिन्न लीज होल्डरों के साथ इस विषय पर चर्चा की गई। इसमें राजगीर-नई दिल्ली एक्सप्रेस के साथ-साथ अन्य प्रमुख ट्रेनों को भी लीज के लिए सूचीबद्ध किया गया है। यह सेवा ईएमयू या वंदे भारत जैसे तेज और आधुनिक प्लेटफॉर्म आधारित ढांचे के अंतर्गत दी जाएगी, जिससे गति और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी। राजगीर के लिए यह सुविधा खास मायने रखती है। क्योंकि, यह क्षेत्र पर्यटन, आयुर्वेदिक औषधियों, बुनाई और कृषि उत्पादों का एक उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। दिल्ली जैसे प्रमुख बाजारों तक समयबद्ध पार्सल पहुंचाने की सुविधा मिलने से स्थानीय व्यापारियों को सीधे लाभ होगा। इससे उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी खुल सकते हैं। पार्सल से रेलवे को बढ़ी आय: रेलवे के अनुसार, दानापुर मंडल को पार्सल से आय वर्ष 2024-25 में 20.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 21.69 प्रतिशत अधिक है। यह इस बात का संकेत है कि रेलवे की पार्सल सुविधा बिहार में तेजी से बढ़ रही है। खासकर राजगीर और नालंदा से। बैठक में व्यापारियों ने कई सुझाव और समस्याएं रखीं, जिन पर दानापुर मंडल के अधिकारियों ने गौर किया और कहा कि उनकी बातों पर आवश्यक कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।