पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में हुई। मारे गए आतंकवादियों...

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में तीनों आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में की गई।
उनके पास तीन एके राइफल, 12 मैगजीन, तीन ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। मुठभेड़ स्थल के निकट मीडिया से बात करते हुए कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में तीनों आतंकियों का मारा जाना बड़ी उपलब्धि है। रियासी में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर अभियान जारी वहीं, रियासी जिले में भी जंगल में संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात जिले के भगा इलाके में एक महिला द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना के आधार पर जंगल क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों के अनुसार, एक स्थानीय महिला ने पुलिस को बताया कि सेना की वर्दी पहने दो व्यक्ति उसके घर आए और पानी मांगा। पानी पीने के बाद उन्होंने कहा कि वे अपने कैम्प लौट रहे हैं और फिर वहां से चले गए। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा शुरु किया गया है। इसमें हवाई सहायता भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम कठुआ जिले के घगवाल और उससे सटे इलाकों में भी लगातार दूसरे दिन अभियान चला रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।