गाजियापुर स्वास्थ्य केंद्र : जच्चा-बच्चा की मौत की जांच शुरू
-लापरवाह स्वास्थ्यकर्मी पर गिर सकती है गाज , गजियापुर गांव स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को

-लापरवाह स्वास्थ्यकर्मी पर गिर सकती है गाज बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के गाजियापुर गांव स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की सुबह मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की कथित लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में जांच शुरू हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सिविल सर्जन के निर्देश पर इसकी जांच करने पहुंचे बड़हरा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सभी मुख्य बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए ऑन ड्यूटी मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की है। बताया जा रहा है कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कर्मी पर इसकी गाज गिर सकती है।
जांच करने के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। बता दें कि बुधवार को मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध काफी बवाल किया था। विभागीय जानकारी मिलने के बाद बताया जा रहा है की प्रसव पीड़ित महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर प्राथमिक उपचार शुरू हो गया था। परिजनों से इसकी पहले की जांच रिपोर्ट मांगी गई । परिजनों ने रिपोर्ट होने की बात कह लगभग डेढ़ घंटे तक जांच रिपोर्ट अस्पताल को नहीं सौंपी। मृत महिला का हीमोग्लोबिन काफी कम और बीपी गिरा हुआ था। इस दौरान ड्यूटी में एएनएम दुर्गा कुमारी और बेबी कुमार तैनात थीं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच हो रही है। दोषी स्वास्थ्य कर्मी पर नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।