Zero Dose Vaccination Workshop Held at Sadar Hospital Ara जीरो डोज टीकाकरण को ले आशा और व एएनएम को ट्रेनिंग, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsZero Dose Vaccination Workshop Held at Sadar Hospital Ara

जीरो डोज टीकाकरण को ले आशा और व एएनएम को ट्रेनिंग

आरा के सदर अस्पताल में जीरो डोज टीकाकरण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता की। कार्यशाला में टीकाकरण, सामुदायिक जागरूकता और अंतर वैयक्तिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 15 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
जीरो डोज टीकाकरण को ले आशा और व एएनएम को ट्रेनिंग

आरा, हिप्र.। सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को जीरो डोज टीकाकरण को ले पीसीआई की ओर से उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने की। प्रशिक्षण में पीसीआई के जिला को ऑडिनेटर नौशाद, यूनिसेफ के एसएमसी जीपी संजय, नोडल अनिल पांडे, वीसीसीएम राकेश ठाकुर, बीएमसी मुक्ति नाथ तिवारी, ब्लॉक कोऑडिनेटर निकिता प्रिया, प्रियरंजन व संबंधित एएनएम व आशा शामिल हुई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जीरो डोज के बारे में बारिकी से बताया। पीसीआई के जिला कोऑडिनेटर की ओर से टीकाकरण, सामुदायिक जागरूकता व अंतर वैयक्तिक संचार के बारे में विस्तार से चर्चा की।

कार्यशाला में एएनएम व आशा को सामूहिक रूप से रोल प्ले कराया गया जो कि उनके कार्य क्षेत्र में आ रहे समस्याओं व उनके ओर से किए गए समाधानों को दर्शाया गया। एएनएम व आशा की ओर से प्री टेस्ट च पोस्ट टेस्ट भी कराया गया जो कि एएनएम आशा की ओर से किये गये कार्यों के ऊपर स्वयं की समीक्षा थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।