Torch Program Competition Scheduled from May 22-24 in Ara मशाल कार्यक्रम : अगले चरण में संकुल स्तर पर 22 से प्रतियोगिता, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsTorch Program Competition Scheduled from May 22-24 in Ara

मशाल कार्यक्रम : अगले चरण में संकुल स्तर पर 22 से प्रतियोगिता

संकुल स्तर की प्रतियोगिता 22 से 24 मई तक आयोजित की जानी है, 22 से 24 मई तक

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 15 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
मशाल कार्यक्रम : अगले चरण में संकुल स्तर पर 22 से प्रतियोगिता

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मशाल कार्यकम के अगले चरण में संकुल स्तर की प्रतियोगिता 22 से 24 मई तक आयोजित की जानी है। इसे ले तैयारी शुरू हो गई है। विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के एकल टीम से प्रथम स्थान पाने वाले बालक-बालिका को अपने अधीनस्थ संकुल पर निर्धारित तिथि को सहभागिता कराना है। अगर पहले स्थान पर आने वाले बालक-बालिका किसी कारणवश उक्त तिथि को उपस्थित नहीं होते हैं तो क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर चयनित बालक- बालिका को प्रतियोगिता में सहभागिता करायी जायेगी। दलीय टीम से स्कूल स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धि वाले तीन बालक-बालिका को प्रतियोगिता में भेजना है।

अत्याधिक गर्मी को देखते हुए सुबह नौ बजे तक निर्धारित प्रतियोगिता करने की सलाह दी गयी है। प्रतियोगिता स्थल पर बैनर, कुर्सी, टेबल, माइक, पानी, ग्लूकोन डी व अल्पाहार की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। जिला व प्रखंड से उपलब्ध कराये गये मशाल टी शर्ट सभी 77 प्रतिभागी बालक-बालिका को उपलब्ध कराना है। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी 77 प्रतिभागी बालक- बालिका को जिला व प्रखंड से उपलब्ध कराये गये मशाल प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।