Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Idol worth Rs 30 crore stolen from Ram Janaki temple recovered four arrested including samajwadi party leader and pujari

राम जानकी मंदिर से चोरी 30 करोड़ की मूर्ति बरामद, सपा नेता समेत चार गिरफ्तार, पुजारी भी था शामिल

यूपी के मिर्जापुर के राम जानकी मंदिर से 13 जनवरी की रात चोरी हुई अष्टधातु की 30 करोड़ कीमत की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी और सपा नेता समेत चार लोगों गिरफ्तार किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मिर्जापुर के राम जानकी मंदिर से 13 जनवरी की रात चोरी हुई अष्टधातु की 30 करोड़ कीमत की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी और सपा नेता समेत चार लोगों गिरफ्तार किया है। सपा नेता प्रयागराज का है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह और सीओ सदर अमर बहादुर ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में घटना का खुलासा किया।

एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि बीते 14 जनवरी को कठिनई गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी वंशीदास ने बेशकीमती अष्टधातु की भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी की प्राचीन मूर्ति चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि मंदिर के पुजारी वंशीदास (वादी मुकदमा) ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में सरेराह खून से लथपथ मिली युवती की लाश, लिव-इन पार्टनर पर गाड़ी से कुचल
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से यूपी की GDP एक फीसदी से ज्यादा बढ़ने का अनुमान, मांग-उत्पादन बढ़ेंगे
ये भी पढ़ें:महाकुंभ को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, संगम स्नान के बाद बोले राजनाथ

मुखबिर की सूचना पर टीम ने शनिवार सुबह पड़री के हाईमाई मंदिर के पास से बोलेरो सवार भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के दसोपुर गांव निवासी वंशीदास उर्फ बृजमोहन दास उर्फ वंशीवटानंद उर्फ मंगल पाल, दसोपुर निवासी लवकुश पाल, प्रतापगढ़ जिले महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे नान्हा शुक्ल निवासी मुकेश कुमार सोनी और प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के डुबकी खुर्द जुड़ईपुर निवासी सपा नेता रामबहादुर पाल को धर दबोचा।

आरोपियों के पास से चोरी की गई बेशकीमती अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां, शृंगार का सामान बरामद हुआ। एएसपी के मुताबिक बरामद तीनों मूर्तियों की कीमत लगभग 30.10 करोड़ रुपए है। पुजारी वंशीदास ने मंदिर की संपत्ति न मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। आरोपियों में रामबहादुर हंडिया में सपा नेता है। 2015 से 2020 तक वह हंडिया वार्ड-3 से जिपं सदस्य भी रह चुका है। तीसरा आरोपी मुकेश सोनी आभूषण व्यवसायी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें