अविधा, स्वाति, संतोष, यज्ञ समेत 21 ने जीते स्वर्ण पदक
Agra News - तृतीय आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रविवार को रोमांचक मुकाबले हुए। 500 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु और वजन वर्गों में पदक जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक...

तृतीय आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रविवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। सभी आयुवर्ग व वजन वर्गों में खिलाड़ियों ने पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। एक-एक अंक के लिए खिलाड़ी पूरी ताकत लगा रहे थे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन देर शाम तक मुकाबले जारी रहे। डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के इंडोर हॉल में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को सुबह से ही मुकाबले शुरू हो गए थे। आयोजन सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि सबजूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली जा रही प्रतियोगिता में देशभर के 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
दूसरे दिन सीईओ संगीता शर्मा, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. राखी जैन, डीन एचएल गुप्ता, चंद्रशेखर, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अश्वनी कुमार, दिनेश गोयंका आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पंकज शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन खेली गई पूमसे एवं फाइट स्पर्धाओं में अविधा सिंह, एंजल सिंह, लाव्या मगन, गौरांशी कटारा, स्वाति शुक्ला, पूर्वा गांधी, उर्वा ख़ान, धानी गुप्ता, ध्रुवी गुप्ता, अरविका गर्ग, अन्वी गुप्ता, आराध्या भदौरिया, अंजली मिश्रा, प्रनिका वर्मा, गौरी सिंह, अद्विका सिंघल, दिया सिंह, संजना श्रीरंगम, दिव्यांशी सिंह, रेजल सिंह बघेल, अंशिका यादव व त्रिज्या शर्मा ने स्वर्ण पदक जीते। बालक वर्ग में संतोष कुमार सिंह, यज्ञ अग्रवाल, उदय शर्मा, प्रदीप गौर, सुदर्शन देबनाथ ने स्वर्ण पदक जीते। निर्णायक पवन कुमार यादव, करन वर्मा, मृत्युंजय कुमार, आलोक कुमार, मनोज कुमार पाल, निखिल अग्रवाल, प्रगति रस्तोगी थे। बुधवार को सुबह 11 बजे प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।