घरेलू कलह में महिला ने जहर खाकर दी जान
-महिला कुछ दिनों से पारिवारिक कलह से थी परेशान -बांकेबाजार के डुमरावां गांव की

बांकेबाजार थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में एक महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बांकेबाजार के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। वहां से इलाज के बाद भी महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना शनिवार की देर रात की है। जानकारी के अनुसार, महिला सुरेंद्र मल्लाह की पत्नी सोनम कुमारी थी। गांव वालों ने बताया कि वह कुछ महीनों से पारिवारिक विवाद और घरेलू तनाव से परेशान थी। घर के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान कमरे में जहर खा लिया। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो बच्चे उसे देखने गए।
वह बेहोश पड़ी थी। बांकेबाजार थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि डुमरावां गांव की सोनम कुमारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घरवाले मौके से फरार हैं। सूचना पर सोमन के मायके वाले भी पहुंचे थे। अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।