कर्नल अतुल और आदित्य बने विजेता
Lucknow News - लखनऊ में आयोजित पाल्मस फैमिली गोल्फ टूर्नामेंट में 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फैमिली कैटेगरी में कर्नल अतुल झा और कर्नल आदित्या झा विजेता रहे। कर्नल अजय दुबे और उनका बेटा अनुज दुबे उपविजेता रहे। विशेष...

लखनऊ, संवाददाता। द पाल्मस गोल्फ क्लब और सुशांत गोल्फ सिटी की देविखरेख में आयोजित किये गए पाल्मस फैमिली गोल्फ टूर्नामेंट 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नौ होल के टूर्नामेंट में फैमिली कैटेगरी में कर्नल अतुल झा व भाई कर्नल आदित्या झा विजेता रहे। कर्नल अजय दुबे व उनका बेटा अनुज दुबे उपविजेता रहे। विशेष पुरस्कार क्लोसेस्ट टू द पिन होल नंबर तीन के विजेता ब्रिगेडियर राजेश श्रीवास्तव, रोहन बांबी व अजीत सिंह रहे। विशेष पुरस्कार स्ट्रेटेस्ट ड्राइव होल नंबर एक के विजेता मास्टर शौर्य अग्रवाल, इंद्रपाल पाण्डेय व श्रीमती रेणुका पाण्डेय रही। मुख्य अतिथि पूर्व चुनाव आयुक्त अनूप चंद पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति एआर मसूदी व स्पीड स्कोडा के जनरल मैनेजर आकाश जैसवाल,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से दीपक ने विजेता एवं उपविजेताओं के पुरस्कार का वितरण किया।
द पाल्मस गोल्फ क्लब एंड रिसॉर्ट के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह तलवार ने मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि, प्रतिभागियों और अन्य सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।