लखनऊ में सरेराह खून से लथपथ मिली युवती की लाश, लिव-इन पार्टनर पर गाड़ी से कुचलकर मारने का शक
यूपी की राजधानी लखनऊ के तेलीबाग में लिव-इन में रह रही युवती की खून से लथपथ लाश मिली है। युवती के भाई ने लिव-इन पार्टनर पर गाड़ी से कुचलकर मारने का आरोप लगाया है। भाई ने कहा कि इंश्योरेंस क्लेम हड़पने के लिए हादसा का रूप देकर हत्या की गई है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के तेलीबाग में लिव-इन में रह रही युवती की खून से लथपथ लाश मिली है। युवती के भाई ने लिव-इन पार्टनर पर गाड़ी से कुचलकर मारने का आरोप लगाया है। भाई ने कहा कि इंश्योरेंस क्लेम हड़पने के लिए हादसा का रूप देकर हत्या की गई है। पुलिस को भी प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका लग रही है। लिव इन पार्टनर की गाड़ी की फोरेंसिक जांच हुई है। इसके अगले हिस्से में एक्सीडेंट की आशंका पुलिस को लग रही है।
एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास शुक्रवार को खून से लथपथ गीता (30) की लाश मिली थी। रायबरेली की रहने वाले गीता के भाई लालचंद ने बताया कि वह नीलगिरी अपार्टमेंट में गिरजाशंकर के साथ आठ वर्ष से लिव-इन में रह रही थी। उसका पार्टनर गिरजाशंकर भी मूलरूप से रायबरेली का रहने वाला है। वह खुद को अधिवक्ता बताता है। लालचंद का आरोप है कि गीता के लिव-इन पार्टनर ने फोन कर बताया कि एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास हुए हादसे में गीता की मौत हो गई है।
भाई का आरोप है कि पार्टनर ने ही उसकी हत्या करवा दी है। परिवार वालों के मुताबिक गीता के नाम एक पॉलिसी थी। कुछ वर्ष पहले यह पॉलिसी उसके लिव-इन पार्टनर ने करवाई थी। परिवार वालों का आरोप है कि इसी इंश्योरेंस क्लेम को हड़पने के लिए गीता की हत्या की गई है।
युवती के भाई ने बताया कि गुरुवार को बहन गीता अपने चचेरे भतीजे यश वर्मा के साथ अंसल प्लाजा गई थी। इसके बाद दोनों घर लौट आए। अपार्टमेंट के गेट पर ही गिरजा शंकर एक एसयूवी में मिला था। यश शर्मा ने बताया कि बुआ थोड़ी देर के लिए घर आईं। कपड़े बदलकर बाहर गेट पर इंतजार कर रहे गिरजा शंकर के साथ गाड़ी में बैठकर चली गईं। रात भर वापस घर नहीं लौटी। शुक्रवार सुबह पुलिस से उसके घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अस्पताल गए, जहां उसकी मौत हो गई।
लालचंद के अनुसार गिरजा शंकर पहले से ही शादी-शुदा था। उसने गीता से शादी करने का वादा किया था। पिछले दो सालों में उसने गीता से 13 लाख रुपए भी लिए। गीता के नाम पर एक बीमा पॉलिसी भी करवाई थी, जिसमें खुद को नॉमिनी बनाया था। युवती के परिवार का आरोप है कि गिरजा शंकर ने बीमा के पैसों की लालच और शादी से बचने के लिए गीता की हत्या कर दी। युवती के परिवार में मां उषा देवी के अलावा दो बहनें और तीन भाई हैं।
पुलिस ने लिव इन पार्टनर की गाड़ी कब्जे में लेकर जांच की है। उसका अगला हिस्सा डैमेज लग रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो फोरेंसिक जांच में कार से रौंदने के सबूत मिले हैं। लिव इन पार्टनर से पूछताछ हो रही है।