Uttar Pradesh Handball Association Secretary Dr Pandey Resigns New Appointments Made खेल: वाराणसी के अमित निभाएंगे कार्यकारी सचिव की जिम्मेदारी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Handball Association Secretary Dr Pandey Resigns New Appointments Made

खेल: वाराणसी के अमित निभाएंगे कार्यकारी सचिव की जिम्मेदारी

Lucknow News - उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपनी व्यस्तताओं के चलते पद से विराम लिया है। उनकी जगह वाराणसी के अमित पाण्डेय को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में कई अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
खेल: वाराणसी के अमित निभाएंगे कार्यकारी सचिव की जिम्मेदारी

- उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने सेवाओं को दिया विराम लखनऊ संवाददाता। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपनी व्यस्तताओं के कारण पद से विराम लेने का निर्णय लिया है। यह निर्णय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को हुई उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। पिछले 42 सालों से हैंडबॉल के विकास और विस्तार के लिए समर्पित रहे। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव के पद के लिए वाराणसी के अमित पाण्डेय के नाम का प्रस्ताव संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह ने किया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी।

वाराणसी जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अमित पाण्डेय अभी तक प्रदेश एसोसिएशन में आयोजन सचिव के पद पर कार्यरत थे। इसी के साथ कई अन्य पदों पर भी नियुक्ति को कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी। इसमें अयोध्या के परमेंद्र सिंह अब आयोजन सचिव व रेफरी बोर्ड के चेयरमैन होंगे। डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय फिलहाल दक्षिण एशियाई हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के कार्यकारी निदेशक व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव के पद की जिम्मेदारियां निभा रहे है। उन्होंने बताया कि अब वे देश में हैंडबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और उत्तर प्रदेश में ओलंपिक मूवमेंट को गति देने पर अपना पूर्ण ध्यान केंद्रित करेंगे। बैठक में अम्बेडकरनगर के हनुमान प्रताप सिंह, लखनऊ के डॉ.सुमंत कुमार पाण्डेय, सोनभद्र के बैजनाथ सिंह व अलीगढ़ के सुधीर सिंह एवं महेंद्र सिंह राजपूत संयुक्त सचिव बनाए गए है। बस्ती के अजय श्रीवास्तव तकनीकी कमेटी के चेयरमैन बनाए गए है। इसी के साथ कानपुर के डा. रजत आदित्य दीक्षित को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रयागराज के कौशल कुमार दीक्षित को संयुक्त सचिव व तकनीकी कमेटी का संयोजक, बागपत के पप्पल गोस्वामी को मीडिया प्रभारी, सहारनपुर के एके गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व वाराणसी के शम्स तबरेज को रेफरी बोर्ड का संयोजक बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।