Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girlfriend hanged herself and boyfriend consumed poison in Lakhimpur

मोहब्बत का खौफनाक अंजाम! फांसी के फंदे पर लटकी प्रेमिका, प्रेमी ने खाया जहर

लखीमपुर खीरी में थाना फरधान इलाके में रहने वाली एक युवती का रविवार को गांव के बाहर पेड़ से लटका शव मिला। इसकी जानकारी जब उसके प्रेमी को लगी तो उसने भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखीमपुर खीरीSun, 16 March 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
मोहब्बत का खौफनाक अंजाम! फांसी के फंदे पर लटकी प्रेमिका, प्रेमी ने खाया जहर

यूपी के लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाल मामला सामने आया है। जहां थाना फरधान इलाके में रहने वाली एक युवती का रविवार को गांव के बाहर पेड़ से लटका शव मिला। इसकी जानकारी जब उसके प्रेमी को लगी तो उसने भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि दोनों एक ही बिरादरी के थे। बावजूद इसके, उनकी शादी में बाधाएं आ रही थीं। ऐसे में युवती ने यह कदम उठा लिया। पुलिस युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उधर युवक के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है।

थाना फरधान क्षेत्र के गांव में रहने वाली 22 वर्षीया युवती का शव घर के बाहर पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। वह देर रात घर से गायब हो गई थी। उसकी तलाश की जा रही थी कि उसका शव रविवार सुबह मिला। युवती का शव फंदे पर लटकने की सूचना पर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस युवती की मौत के कुछ देर बाद ही गांव के एक 22 वर्षीय युवक राजकमल ने भी जहर खा लिया। परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। बताया जाता है कि युवती का गांव के ही राजकमल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में शनिवार को कहासुनी भी हुई थी। शादी में आ रही अड़चनों के चलते रविवार की सुबह युवती का शव पेड़ से लटका पाया गया।

ये भी पढ़ें:डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर मां ने खुद को लगाई आग, दोनों जिंदा जले
ये भी पढ़ें:जेलर ने युवती का किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर जबरन कराया गर्भपात
ये भी पढ़ें:पहले गला घोंटा फिर शव के टुकड़े कर नदी में फेंका, पीलीभीत में किशोर की हत्या

पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। उधर इस बात की जानकारी जब राजकमल को हुई तो उसने भी जहर खा लिया। इसे उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग में सुसाइड का लग रहा है। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर तस्वीर साफ हो जाएगी। युवक के जहर खाने के बावत पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।