पहले गला घोंटा फिर शव के छह टुकड़े कर नदी में फेंका, पीलीभीत में किशोर की बेरहमी से हत्या
पीलीभीत में होली के दिन खकरा नदी में तैरते एक बोरे से 16 वर्षीय किशोर का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

Pilibhit Murder case: यूपी के पीलीभीत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शुक्रवार यानी होली के दिन खकरा नदी में तैरते एक बोरे से 16 वर्षीय किशोर का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतक के मोहल्ले के ही रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने खकरा नदी में एक बोरे से एक किशोर का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद किया। शव के कटे हुए हाथ-पैर बोरे से बाहर आ गए थे, जबकि सिर तथा शरीर के अन्य अंग बोरे में ही थे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव के टुकड़ों को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त न्यूरिया थाना क्षेत्र के बिथरा गांव निवासी पूरन लाल उर्फ सागर के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि शव करीब चार दिन पुराना लग रहा है और परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाले शुभम वाल्मीकि ने सागर की हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में शिवम और उसके दो साथियों-बॉबी और प्रमोद को आज गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर अपने एक अन्य साथी की मदद से सागर को अगवा किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने कहा कि हत्या के बाद उन्होंने सागर के शव के छह टुकड़े करके बोरे में भर दिए और उसे नदी में फेंक दिया। आरोपी शिवम की गांव में मांस की दुकान है और उसने दुकान में मौजूद उपकरणों से सागर के शव के कई टुकड़े किए थे।
मृतक की मां इंद्रवती ने पुलिस को बताया है कि सागर 10 मार्च को शाम सात बजे घर से निकला था, जिसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और दो दिन खोजबीन करने के बाद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसका बेटा सागर मजदूरी करता था और मोहल्ले के ही रहने वाले शुभम वाल्मीकि से उसका पिछले तीन साल से विवाद था। इंद्रवती ने आरोप लगाया कि सागर अक्सर शुभम की गुंडागर्दी का विरोध करता था और एक सप्ताह पहले शुभम ने सागर को होली के दिन जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक के चाचा अंगन लाल ने बताया कि शुभम और सागर के बीच एक साल पहले मारपीट हुई थी, जिसे लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।